Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 महीनों बाद शुक्रवार से ट्रैक पर दौड़ेगी धौलाधार एक्सप्रेस

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jul 2021 03:03 AM (IST)

    धौलाधार एक्सप्रेस दिल्ली से प्रत्येक सोमवार बुधवार व शुक्रवार को चलेगी जबकि पठानकोट से प्रत्येक मंगलवार वीरवार व शनिवार को अपने निर्धारित समय रात्रि 1 ...और पढ़ें

    Hero Image
    16 महीनों बाद शुक्रवार से ट्रैक पर दौड़ेगी धौलाधार एक्सप्रेस

    जागरण संवाददाता, पठानकोट: कोरोना के चलते 16 महीनों से बंद पड़ी धौलाधार एक्सप्रेस 23 जुलाई शुक्रवार से ट्रैक पर दौड़ना शुरू हो जाएगी। इससे जहां पठानकोट से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सीट के लिए ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा, वहीं शहर के कारोबार में भी तेजी आएगी। कारण, पठानकोट के ज्यादातर कारोबारी दिल्ली से ही समान खरीदते हैं और धौलाधार एक्सप्रेस पठानकोट सिटी से ही बनकर चलती है। वहीं उक्त ट्रेन से ही पार्सल वैन के जरिए अपना सामान भी साथ ला सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठानकोट रेलवे स्टेशन अधिकारी ने बताया कि धौलाधार एक्सप्रेस दिल्ली से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलेगी, जबकि पठानकोट से प्रत्येक मंगलवार, वीरवार व शनिवार को अपने निर्धारित समय रात्रि 11:20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी।

    इसके अलावा 22 जुलाई वीरवार से पठानकोट-अमृतसर के बीच चलने वाली रावी एक्सप्रेस भी 16 माह बाद शुरू हो रही है। सिटी स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने पर दैनिक यात्रियों के इलावा शहर के कारोबारियों ने रेलवे का आभार जताया है। आज से रावी एक्सप्रेस भी होगी शुरू

    रावी एक्सप्रेस अमृतसर से सुबह अपने पुराने समय 9:20 बजे पठानकोट के लिए निकलेगी। बटाला, धारीवाल, गुरदासपुर दीनानगर रेलवे स्टेशनों से होते हुए यह 11:45 बजे पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। पठानकोट से यह दोपहर दो बजे अमृतसर के लिए रवाना होगी जो 4:35 बजे पहुंचेगी। ट्रेन की मौके पर ही टिकट विडो से यात्री टिकट प्राप्त कर सकते हैं। माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ने लगी संख्या

    राहुल, गौरव, नीतीश, अजिताभ, भवन, किशन आदि ने बताया कि कोरोना के चलते पिछले सवा साल से गोरखपुर-कटड़ा के बीच रेल संपर्क न होने के कारण वह लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन नहीं कर पा रहे थे। अब ट्रेन शुरू हो गई है जिसके बाद वह सभी दोस्त मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए आए हैं।