Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Politics: पंजाब को वित्तीय आपातकाल की ओर ले जा रही है आप सरकार, ये कदम आत्मघाती साबित होगा: अमित विज

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 04:26 PM (IST)

    अमित विज ने कहा कि पंजाब सरकार के द्वारा मोहल्ला क्लीनिक के लिए अलग व्यवस्था की जानी चाहिए। सुविधा केंद्रों से मोहल्ला क्लीनिकों में नाम बदलने और ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद डिस्पेंसरियां से डॉक्टरों कर्मचारियों को स्थानांतरित करने से सरकार का उद्देश्य पूरा नहीं होगा।

    Hero Image
    पंजाब को वित्तीय आपातकाल की ओर ले जा रही है आप सरकार, ये कदम आत्मघाती साबित होगा: अमित विज

    पठानकोट, जागरण संवाददाता। पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस के खजांची अमित विज ने पंजाब सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर पंजाब की भोली भाली जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के सुविधा केन्द्रों का नाम बदलकर मोहल्ला क्लिनिक रखे जा रहे हैं। केवल नाम के लिए सरकार को वर्तमान प्रणाली और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था से छेड़छाड़ करने की बजाए सरकार पहले मौजूदा व्यवस्था को बेहतर बनाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें Chandigarh Weather Update: पंजाब और हरियाणा में बना हुआ है ठंड का प्रकोप, बढ़ा तापमान

    मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्था करे सरकार

    अमित विज ने कहा कि पंजाब सरकार के द्वारा मोहल्ला क्लीनिक के लिए अलग व्यवस्था की जानी चाहिए। सुविधा केंद्रों से मोहल्ला क्लीनिकों में नाम बदलने और ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद डिस्पेंसरियां से डॉक्टरों, कर्मचारियों को स्थानांतरित करने से सरकार का उद्देश्य पूरा नहीं होगा।

    उन्होंने कहा डॉक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाएं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम और गांवों में शिविर आयोजित कर रहे थे को मोहल्ला क्लीनिक में भेजा जा रहा है। मोहल्ला क्लिनिक के लिए नए डॉक्टरों की भर्ती नहीं की गई है। अब इन डॉक्टरों को मोहल्ला क्लीनिकों में शिफ्ट करने के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में आपातकाल और अन्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

    यह भी पढ़ें Ludhiana: सीपी के आदेश पर भी होटलों में जिस्मफरोशी नहीं रोकी, सीआइए व चौकी प्रभारी निलंबित

    डॉक्टर और कर्मचारियों की भर्ती करें सरकार

    उन्होंने कहा कि सरकार पहले मोहल्ला क्लीनिकों के लिए अतिरिक्त डॉक्टरों/कर्मचारियों की भर्ती करे। उन्होंने कहा पंजाब में पी एस सी एम डॉक्टरों के 4000 स्वीकृत पदों में से 1000 पद अभी भी खाली पड़े हैं, यानी 25% मौजूदा डॉक्टर की कमी है।

    अमित विज ने कहा कि आप सरकार के इस निर्णय से डॉक्टरों को स्थानांतरित करने से सीएचसी और पीएचसी में आपातकालीन,राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम और शिविर सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होंगी । उन्होंने कहा कि आप सरकार का बड़ा झूठ भी सामने आ रहा है कि हर साल 54 हजार करोड़ अतिरिक्त राजस्व उत्पन्न करेंगे और लोगों को सुविधाएं देंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा आप सरकार पंजाब को वित्तीय आपातकाल की ओर ले जा रही है, जो राज्य के लिए आत्मघाती होगा।