Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द शिष्या स्कूल में 15 दिवसीय किड्स फेस्ट कैंप शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 05:17 PM (IST)

    कैंप में बुधवार सबसे पहले गेस्ट साइंस अध्यापिका कंचन ने बच्चों को विज्ञान से जुड़ी की कई गतिविधियां करवाई। इसके बाद मेडिटेशन अध्यापिका अंजली ने बच्चों को विभिन्न आसन व प्राणायामों के बारे में व उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया।

    Hero Image
    द शिष्या स्कूल में 15 दिवसीय किड्स फेस्ट कैंप शुरू

    संवाद सूत्र, पठानकोट: जुगियाल रोड स्थित द शिष्या स्कूल पठानकोट में बुधवार को 15 दिवसीय समर किड्स फेस्ट कैंप का आयोजन प्रिसिपल कमलेश पटियाल की अध्यक्षता में शुरू हुआ। कैंप का शुभारंभ डिप्टी डीओ राजेश्वर सलारिया ने किया जबकि स्कूल डायरेक्टर जेएस पटियाल विशेष मेहमान के रूप में उपस्थित हुए। इस कैंप में बच्चों को मेडिटेशन, योग, आर्ट एंड क्राफ्ट, कोडिग, एरोबिक्स, डांस, साइंस एक्सपेरिमेंट, विज्ञान से जुड़ी रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स व कई तरह की गतिविधियां करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ये सारी गतिविधियां नवनीत बेदी की देखरेख में एक जून से 15 जून तक लगातार जारी रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंप में बुधवार सबसे पहले गेस्ट साइंस अध्यापिका कंचन ने बच्चों को विज्ञान से जुड़ी की कई गतिविधियां करवाई। इसके बाद मेडिटेशन अध्यापिका अंजली ने बच्चों को विभिन्न आसन व प्राणायामों के बारे में व उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया। मुख्य मेहमान डिप्टी डीओ राजेश्वर सलारिया ने बताया की गर्मी की छुट्टियों को मजेदार बनाने के लिए ऐसे समर कैंप बेहद लाभप्रद हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे कैंप में हिस्सा लेकर विज्ञान की जानकारी के साथ मनोरंजन भी कर सकेंगे। स्कूल लाइफ में गर्मियों की छुंिट्टयां खास: प्रिंसिपल

    प्रिसिपल कमलेश पटियाल ने बताया की स्कूल लाइफ में गर्मियों की छुट्टियों का खास महत्व है। इसका इंतजार न सिर्फ बच्चों को, बल्कि उनके पैरेंट्स को भी बेसब्री से रहता है। बच्चों के लिए यह दिन मौज-मस्ती और सीखने-सिखाने का होता है। इसमें आप अपने बच्चों को मौज-मस्ती के साथ क्रिएटिव बना सकते हैं। ऐसा करने पर बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां बोरिग नहीं होने के साथ ही उनकी हाबी भी विकसित होगी। उसके लिए समर कैंप से लेकर ऐसे बहुत से तरीके हैं, जिनके जरिए आप अपने बच्चों की क्रिएटिविटी को बढ़ा सकते और उनकी प्रतिभा को तराश सकते हैं। इस मौके पर समूह स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

    comedy show banner
    comedy show banner