Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तू की कमलेया जाने मस्ती मस्ता दी..पर झूमे श्रद्धालु

    By Edited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2016 05:13 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, पठानकोट : पटेल चौक में मिनी युवा क्लब ने प्रधान डॉ. एनसी मेहरा की अध्यक्षता में 19वां ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, पठानकोट : पटेल चौक में मिनी युवा क्लब ने प्रधान डॉ. एनसी मेहरा की अध्यक्षता में 19वां वार्षिक जागरण करवाया। जागरण में मां ज्वाला जी से लाई गई ज्योति के दर्शन को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अश्वनी शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल विज व कांग्रेसी नेता अनिल दारा पहुंचे। जागरण की शुरूआत गायक बब्बू खानपुरिया ने गणेश वंदना से की। इसके बाद सूफी गायक विक्की बादशाह ने तू की कमलेया जाने मस्ती मस्ता दी, मेरी मां दा दुआरा, मेरी मां दे नवराते, सारे जग तो प्यार मेरी मां आदि भेंटों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों की ओर से प्रस्तुत की गई विभिन्न झांकियों ने लोगों को भावविभोर कर दिया। मुख्य मेहमानों ने क्लब की ओर से करवाए गए धार्मिक जागरण की सराहना की और कहा कि युवा पीढ़ी को नशा छोड़कर सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए, ताकि देश तरक्की की राह पर चल सके। मौके पर संजय पुरी, अनमोल चड्डा, प्रधान पवन कुमार, ज¨तद्र महाजन, नरेश, राकेश, रोहित, गुलशन, मनदीप, राजन कुमार, राकेश, विशाल, वरूण बब्बी, विक्रांत, अमित, किशोर कुमार, लक्की महाजन आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें