Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathankot: ब्रिटिश काल में लगा था 132 केवी सब स्टेशन, अब बढ़ाई जाएगी क्षमता; 70 हजार परिवारों को होगा फायदा

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 26 Apr 2023 06:16 PM (IST)

    ब्रिटिश काल के दौरान 1932 में ढांगू रोड स्थिल बिजली कार्यालय परिसर में 132 केवी सब स्टेशन स्थापित किया गया था। अब इसकी क्षमता को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। क्षमता बढ़ते ही 70 हजार परिवारों को बिजली कट से राहत मिलेगी।

    Hero Image
    ब्रिटिश काल में लगा था 132 केवी सब स्टेशन, अब बढ़ाई जाएगी क्षमता; 70 हजार परिवारों को होगा फायदा

    पठानकोट, जागरण संवाददाता। शहर के सवा लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात है। ओवरलोड हो चुके 132 केवी सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने के लिए स्थानीय अधिकारियों की ओर से भेजे गए प्रपोजल को हाई पावर कमेटी ने मंजूरी दे दी है। विभाग की ओर से इसी पैडी सीजन के बाद इस पर काम भी शुरू करने का आदेश जारी कर दिया गया है। सब स्टेशन की क्षमता बढ़ने के बाद शहरवासियों को ओवरलोडिंग की वजह से लग रहे बिजली कटों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, 1932 में ब्रिटिश काल के दौरान ढांगू रोड स्थित बिजली कार्यालय परिसर में 132 केवी सब स्टेशन बनाया गया था। उस समय शहर की आबादी बहुत कम थी, जिस कारण लोगों को बिजली कटों का सामना नहीं करना पड़ा था। जनसंख्या बढ़ने के बाद समय-समय पर इसकी क्षमता को तो बढ़ाया गया, लेकिन उपभोक्ताओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती गई।

    पिछले पांच वर्ष के दौरान करीब 30 हजार नए उपभोक्ता बढ़ने के कारण सब स्टेशन पर अधिक लोड़ हो गया था। इसी कारण, गर्मियों के मौसम में सब स्टेशन ओवरलोड हो जाता था। ओवरलोडिंग के कारण कई बार चाहते हुए भी सब स्टेशन को लोकल स्तर पर बिजली कट लगाने पड़ते हैं, लेकिन सब स्टेशन की क्षमता बढ़ने के बाद यहां अगले पांच वर्षों तक ओवरलोडिंग की समस्या नहीं आएगी। वहीं लोगों को बिजली के अघोषित कटों का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।

    शहर ही नहीं साथ जुड़े गांवों को भी होगा लाभ

    132 केवी सब स्टेशन से पूरे शहर के अलावा 33 केवी के दुनेरा-छतवाल व मीरथल फीडर को बिजली सप्लाई होती है। इसके अलावा कठुआ (जम्मू-कश्मीर) के लिए भी एक इंडीपेंडिट 66 केवी लाइन से तकरीबन 10 हजार के करीब उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई की जाती है। पठानकोट सिटी के 45 हजार तथा दुनेरा-छतवाल व मीरथल के 15 हजार उपभोक्ताओं सहित कुल सवा लाख के करीब उपभोक्ताओं को नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद अगले वर्ष पैडी सीजन में ओवरलोडिंग की समस्या से नहीं जूझना पडे़गा।

    20 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाने का काम फाइनल: एक्सईएन

    पावरकाम ट्रांसमिशन के एक्सईएन प्रदीप सैनी का कहना है कि 132 केवी सब स्टेशन में 20 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाने का काम फाइनल हो चुका है। उक्त ट्रांसफार्मर लगाने के लिए एक्सईएन सब अर्बन कार्यालय की बिल्डिंग को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। बिल्डिंग शिफ्ट होते ही नया ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू करवा दिया जाएगा। नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद हर के 45 हजार और जिला के 70 हजार परिवारों को फायदा मिलेगा।