गांव जैनी में मजदूर सेल की इकाई का गठन
जागरण संवाददाता, पठानकोट : गांव जैनी में कांग्रेस किसान खेत व मजदूर सेल की बैठक की गई, जिसमें किसान ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पठानकोट : गांव जैनी में कांग्रेस किसान खेत व मजदूर सेल की बैठक की गई, जिसमें किसान सैल के जिला चेयरमैन ठाकुर अमित मांटू विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस मौके मांटू ने कहा कि अब किसान अकाली-भाजपा सरकार का और जुल्म नहीं सहेंगे। प्रदेश को लूटपाट का शिकार बनने से कांग्रेस पार्टी रोकेंगे। पिछले आठ वर्षो के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में नशे का ग्राफ बहुत ज्यादा बढ़ गया है और युवा पीढ़ी नशे की दलदल में शिकार बनती जा रही है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सारा हाल लिया जाएगा। इस दौरान गांव में नई इकाई का गठन किया गया, जिसमें कुलबीर सिंह को प्रधान, अमन सिंह वाइस प्रधान, पप्पी सिंह सचिव, रोमी महासचिव, साबा संधू, लाडी संधू, गगन सिंह, प्रवीण सिंह, प्रिंस, रुप लाल साथी, ठाकुर मिटठू, अजय किटटी, सुरेन्द्र पाल सिंह बिंदू, शालू, युद्धवीर व राजेश शर्मा को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।