फतेहगढ़ साहिब में खुद के जन्मदिन पर बेटे का खूनी खेल, पैसे के लिए सीने में कैंची घोंपकर पिता को उतारा मौत के घाट
फतेहगढ़ साहिब में एक दुखद घटना में बेटे ने जन्मदिन पर पैसे न मिलने पर पिता की कैंची मारकर हत्या कर दी। मृतक परमजीत सिंह के छोटे बेटे विरेन्द्र सिंह ने पिता से 5 हजार रुपये मांगे थे लेकिन पिता केवल 1 हजार देने को तैयार थे। विवाद बढ़ने पर विरेन्द्र ने गुस्से में पिता पर कैंची से हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई।

दीपक सूद, फतेहगढ़ साहिब। बेटे ने अपने जन्मदिन पर पिता से मांगे पैसे न देने पर बेटे ने अपने पिता की कैंची मार हत्या कर दी। मृतक निवासी गांव पत्तों का परमजीत सिंह था। थाना बड़ाली आला सिंह के प्रभारी हरकीर्त सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में मृतक की पत्नी रंजीत कौर ने बताया कि उसके दो बेटे हर्षप्रीत सिंह विदेश में रहता है तथा छोटो बेटा विरेन्द्र सिंह 24 वर्ष घर में पशुओं की देखभाल करता है।
बताया कि 17 सितंबर को विरेन्द्र का जन्मदिन था तथा रात को लगभग 9 बजे अपने पिता से अपना जन्मदिन मनाने को लेकर 5 हजार रुपए की मांग की। पर उसके पिता उसे एक हजार रुपए दे रहे थे पर विरेन्द्र 5 हजार की मांग को लेकर जिद पर अड़ा रहा। जब पैसे नही मिले तो विरेन्द्र ने अपने पिता के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया।
जिस पर उसके पति के चाचा का बेटा कमलजीत सिंह भी आ गया तथा दोनों को छुड़ाने लगा। इस दौरान विरेन्द्र गुस्से में आ गया तथा कपड़े काटने वाली कैंची पहले परमजीत सिंह के सीने में मार दी तथा बाद में उसे पेंट में घोंप दिया। जिस से बुरी तरह से जख्मी परमजीत फर्श पर गिर गया। इस दौरान विरेन्द्र ने कमलजीत से भी हाथापाई की तथा कैंची लेकर मौके से फरार हो गया।
जिस के बाद वह अपने पति को सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब ले आए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका की पत्नी के बयान के आधार पर विरेन्द्र सिंह खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा शव को सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। बताया कि पुलिस फरार विरेन्द्र सिंह की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।