ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी बोलेरो को टक्कर, हादसे की चपेट में चार लोग; बाइक सवार भी घायल
फाजिल्का में बॉर्डर रोड पर एक तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बोलेरो को टक्कर मार दी जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। इस हादसे में बोलेरो से टकराने के दौरान आसपास खड़े चार लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, फाजिल्का। बॉर्डर रोड पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा उस समय घट गया जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बोलेरो गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक ठेके पर लगे खंभे से जा टकराई और उसके आगे खड़ी एक्टिवा व मोटरसाइकिल को भी अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में बोलेरो से टकराने के दौरान आसपास मौजूद चार लोग भी घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी श्यामलाल ने बताया कि हादसा शिवपुरी से थोड़ा पीछे ठेके के सामने हुआ। जैसे ही बोलेरो गाड़ी यहां पहुंची, पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर खंभे और आगे खड़े दोपहिया वाहनों से जा टकराई।
इस दौरान आसपास खड़े चार लोग भी घायल हो गए। बोलेरो में सवार दो लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं। जबकि चार अन्य लोगों को इलाज फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में जारी है। घटना की सूचना मिलते ही विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना भी मौके पर पहुंचे और अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना। वहीं, थाना सिटी प्रभारी लेखराज भी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।