Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खून की कमी दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे : डा. बलविदर

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 09:46 PM (IST)

    पंजाब की वर्तमान सरकार की बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने का लगातार प्रयास कर रही है।

    Hero Image
    खून की कमी दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे : डा. बलविदर

    जागरण संवाददाता, नवांशहर :

    पंजाब की वर्तमान सरकार की बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की प्रतिबद्धता के तहत स्वास्थ्य विभाग जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. बलविदर कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. प्रतिभा वर्मा, डा. रंजीत हरीश, आरबीएसके समन्वयक रमनदीप कौर द्वारा बुधवार को सीएचसी राहों में अनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत सभी सीएचओजी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस मौके पर लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार ने प्रशिक्षण दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डा. बलविदर कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने अनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में जड़ से अनीमिया को खत्म करने का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत 10-19 वर्ष की आयु की लड़कियों के रक्त स्तर को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। डा. कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों से पंजाब सरकार की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की और कहा कि स्वास्थ्य विभाग उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। सेहत विभाग जिले के लेागों को बेहर सेवा देने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है। सरकार की ओर से चलाई गई हर योजना को जन-जन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा टीमों लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं तथा सेहत संभाल की जानकारी भी दी जा रही है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।