वरुण जैन ने जन्मदिन पर लगाए 200 पौधे
भगवान महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंगा के डायरेक्टर डा. वरुण जैन ने पर्यावरण के संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए पौरोपण किया।

संवाद सहयोगी, बंगा : भगवान महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंगा के डायरेक्टर डा. वरुण जैन ने पर्यावरण के संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए पौरोपण किया। वरुण जैन ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर स्कूल के इको क्लब व छात्रों के साथ मिल कर विभिन्न प्रजातियों के 200 से अधिक पौधे लगाए। इसमें सिल्वर आक, जामुन, सुखचैन, कलियां, आंवला, आम और फूलों के पौधे शामिल हैं। इस अवसर पर वरुण जैन ने बताया कि वह हर वर्ष पौधारोपण कर अपना जन्मदिन मनाते हैं। उनका उद्देश्य केवल पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि पौधों की देखभाल करना और उन्हें जीवित रखना भी है। ये पौधे गांव थांदियां, बेदी इंकलेव बंगा और स्कूल के आसपास लगाए गए। लोगों ने पर्यावरण के संरक्षण से संबंधित स्कूल के प्रयासों की सराहना की। पंजाब सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह हरियावल पंजाब आंदोलन के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए जा रहे हैं और स्कूल के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य इस आंदोलन में एक अमूल्य योगदान है। उन्होंने स्कूली छात्रों और अन्य स्थानीय निवासियों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने और अपने पर्यावरण की देखभाल करने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर डा. वरुण जैन, ईको क्लब के प्रभारी अमनिदर सिंह, स्वास्थ्य एवं कल्याण क्लब के प्रभारी जतिदर शर्मा, प्रभजोत सिंह, छात्र और स्टाफ उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।