प्रेम नगर कालोनी में चोरों का आतंक, पुलिस के खिलाफ रोष
औद्योगिक क्षेत्र आसरों प्रेम नगर कालोनी में लगातार हो रही चोरी की वारदातें।

संवाद सहयोगी, काठगढ़ :
औद्योगिक क्षेत्र आसरों प्रेम नगर कालोनी जो कि रैलमाजरा से अलग पंचायत का दर्जा मिला हुआ है, वहां पर डीसीएम उद्योग जो कि लाक आउट का शिकार चल रहा है। उसके कर्मचारी इस प्रेम नगर कालोनी में रह रहे हैं। जहां पर इन दिनों चोरों व लुटेरों का आतंक बचा हुआ है। हर दिन कोई न कोई नई घटना को अंजाम दिया जा रहा है। मंगलवार रात पंच अर्चना वर्मा के घर का गेट फांद कर चोर अंदर घुस आए, तो अचानक उनकी आंख खुल गई। उन्होंने शोर मचाया तो वह भाग गए। ऐसे ही एक परिवार जो कि घर पर मौजूद नहीं था, चोर महिद्रा पिकअप लगाकर उसके घर का सारा सामान लेकर फरार हो गए। अर्चना वर्मा और महिलाओं ने एसएसपी तथा थाना प्रभारी काठगढ़ पंकज शर्मा से मांग की है कि इन घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए, चोरों, लुटेरों को नकेल डाली जाए। उन सभी महिलाओं ने इकट्ठा होकर एक मांगपत्र भी प्रशासन को दिया, जिससे पंजाब की भगवंत मान सरकार को संदेश दिया जाए, ताकि इस आए बदलाव पर थोड़ा ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर अर्चना वर्मा जो कि सेहत विभाग की कर्मचारी भी हैं तथा साथ में गली मोहल्ला की अन्य महिलाएं जो कि इस हो रही घटनाओं से काफी दहशत में हैं उनका कहना है कि काम पर से घर वापस लौट कर आ रहे उनके परिवार के अन्य सदस्य काफी भयभीत हैं।
इसी तरह आसरों क्षेत्र से रोपड़ बाईपास पुल तक का क्षेत्र इन दिनों लुटेरों का पक्का स्टेशन बना हुआ है। मंगलवार को एक नौजवान जिसको तीन लोगों ने घेर लिया और उसका मोबाइल फोन आदि छीन लिया। रात का समय होने पर वह कुछ नहीं कर पाया। इससे दो दिन पहले एक नौजवान पर लोहे की रॉड से प्रहार किया गया और उससे पैसे व मोबाइल फोन छीन कर ले गए। इस प्रकार लगातार सप्ताह की चौथी घटना बताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।