Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: ड्रॉइंग पेन नहीं लाने पर टीचर ने बच्चों को बेरहमी से पीटा, पेरेंट्स ने स्कूल के बाहर किया हंगामा

    Updated: Sun, 25 May 2025 12:46 PM (IST)

    नवांशहर के स्कूल ऑफ एमिनेंस में एक अध्यापक द्वारा प्राइमरी कक्षा के बच्चों को ड्रॉइंग पेन न लाने पर पीटने का मामला सामने आया है। बच्चों के चेहरे पर चोट के निशान हैं। अभिभावकों ने स्कूल के बाहर हंगामा किया और प्रिंसिपल पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रिंसिपल ने अध्यापक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।

    Hero Image
    पंजाब में ड्रॉइंग टीचर ने बच्चों की बेरहमी से की पिटाई

     संवाद सूत्र, नवांशहर। स्कूल ऑफ एमिनेंस नवांशहर में एक अध्यापक ने प्राइमरी कक्षा के बच्चों की पिटाई कर दी। कुछ बच्चों के चेहरे पर चोट के निशान भी हैं। बच्चों ने घर जाकर अभिभावकों को शिकायत दी तो अभिभावकों ने शनिवार सुबह स्कूल के बाहर हंगामा कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने उनकी कोई बात नहीं सुनी। वहीं संबंधित अध्यापक को भी लंबी छुट्टी पर भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने अभिभावकों से उनकी बात करवाने और उचित विभागीय कार्रवाई का भरोसा दिया। वहीं स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि उन्होंने अध्यापक की छुट्टी रद कर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

    आगे की बनती कार्रवाई शिक्षा विभाग की ओर से की जाएगी। शनिवार सुबह स्कूल ऑफ एमिनेंस के गेट पर बच्चों के साथ प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने बताया कि स्कूल की प्राइमरी कक्षा के एक ड्रॉइंग शिक्षक ने शुक्रवार को कक्षा में 20 से 25 बच्चों की पिटाई कर दी। पिटाई का मुख्य कारण यह था कि बच्चे ड्रॉइंग के लिए कलर पेन नहीं लाए थे।

    comedy show banner
    comedy show banner