Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केसी स्कूल छात्राओं ने बनाई मनमोहक राखी

    स्कूल में छात्राओं द्वारा बनाई राखियां रक्षा बंधन पर सजेगी भाइयों की कलाई पर प्रिसिपल अशो

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 10 Aug 2022 07:11 PM (IST)
    Hero Image
    केसी स्कूल छात्राओं ने बनाई मनमोहक राखी

    जागरण संवाददाता, नवांशहर : केसी पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में नर्सरी के नन्हे बच्चों से लेकर प्लस टू तक के युवा विद्यार्थियों ने राखियां बनाई। विद्यार्थियों ने एक्टिविटी टीचर मोनिका सनोतरा की देखरेख में घरों में बेकार पड़े सामान कागज, विभिन्न प्रकार के धागे, रिबन, मोली, मोती, लैंस, स्टोन्स, ईअरबेड्, काटन, रंग बिरंगे चार्ट पेपर, बटन, बीज, दालें, चावल व अन्य सामान का इस्तेमाल कर स्कूल में ही एक से एक सुंदर राखी तैयार की है। बच्चों ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय झंडे के तीन रंगो से सजी राखियां भी बनाई। स्कूल के प्रिंसिपल अशोक कुमार जैन ने बताया कि बहन व भाई की भावनाओं के प्रेम का पर्व रक्षा बंधन है। इस त्यौहार का आनंद तब आता है, जब बहनें अपने भाइयों के लिए खुद राखी तैयार करती है। उनके स्कूल में पढने वाले लड़के व लड़कियों ने स्कूल में राखियां तैयार की है, यही राखियां इस बार भाइयों की कलाई पर सजेगी। चेयरमैन प्रेम पाल गांधी ने सभी छात्रा-छात्राओं के नाम अपने संदेश में कहा है कि राखी त्यौहार ही नहीं, बल्कि अपनी बहनों व भाईयों की याद करने का भी एक भावुक दिवस है। राखी इलेक्ट्रानिक हो, डिजाइनर या डाक द्वारा भेजे गए चार धागे, मुख्य बात रक्षा बंधन के पीछे छिपे बहनों के परस्पर विश्वास, दायित्व, कर्तव्य, निष्ठा और स्नेह की है। जिसको किसी भी तरह से कम करना मुश्किल होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें