उड़ापड़ से गढ़ी अजीत सिंह तक बाइपास का निर्माण शुरू
उड़ापड़ से गढ़ी अजीत सिंह तक नहर के साथ-साथ 15 किलोमीटर बाइपास सड़क का निर्माण जल्द शुरू होगा। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, राहों : उड़ापड़ से गढ़ी अजीत सिंह तक नहर के साथ-साथ 15 किलोमीटर बाइपास सड़क का निर्माण जल्द शुरू होगा। इस बाईपास का निर्माण पंजाब मंडी बोर्ड करेगा। बाबा स्वर्ण सिंह सौदागर उड़ापड़ और सुखविदर सिंह धावा बनवैत ने संयुक्त रूप से 28 से 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का उद्घाटन किया।
इस मौके पर सुखविदर सिंह धावा ने बताया कि गुरुओं के जन्म के अवसर पर जब भी चक्कदाना और उड़ापड़ में शहरवासियों द्वारा कीर्तन निकाला जाता है, तो उस समय ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। उन्होंने कहा कि नहर के साथ की पटरी पर 10 फीट चौड़ी सड़क बनाकर गढ़ी अजीत सिंह को बाईपास से मिला कर यातायात सुचारू रूप से चलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस बाईपास के निर्माण के साथ यहां दुकानों, ढाबों, रेस्तरां, कार धोने, कार्यशालाओं का निर्माण हो सकेगा और कई लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस अवसर पर जसविदर सिंह टैंक उड़ापड़, परमजीत सिंह पम्मा उड़ापड़, गुरदेव सिंह रिहल, जसवंत सिंह पंच, शालिदर सिंह बनवैत पूर्व सरपंच, सतपाल सिंह नंगल जट्टां पूर्व सरपंच, मंजीत सिंह चक्कदाना पूर्व सरपंच, नंबरदार गुरदीप सिंह बखलौर, महिदर सिंह, हरप्रीत सिंह हैप्पी यूथ कांग्रेस लीडर, गुरचेतन सिंह सरपंच गढ़ी अजीत सिंह, भूपिदर सिंह, जोगिदर सिंह उपाध्यक्ष उड़ापड़, सुखविदर सिंह चक्कदाना, जसवंत सिंह बनवैत, मास्टर बलबीर सिंह, अशोक शर्मा, जसविदर सिंह बिल्लू चक्कदाना, नंबरदार सुखविदर सिंह, राजवीर सिंह चक्कदाना, सुरजीत सिंह जीत, राजपाल सिंह, ज्योति कलेर, सुरिदर सिंह शिदा, जतिदर सिंह, सुखदेव सिंह बडवाल आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।