भ्रूण लिंग जांच मामले में बलाचौर के एसएचओ गौरव लाइन हाजिर, विभागीय जांच शुरू
जागरण संवाददाता नवांशहर बलाचौर में लिग भ्रूण जांच मामले में पुलिस ने सोमवार को डा. नवांशहर बलाचौर में लिग भ्रूण जांच मामले में पुलिस ने सोमवार को डा. ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नवांशहर
बलाचौर में लिग भ्रूण जांच मामले में पुलिस ने सोमवार को डा. भूपिदर सिंह को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में मंगलवार देर शाम को एसएसपी अलका मीणा ने एसएचओ गौरव धीर को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं।
बता दें कि बलाचौर के मेडीस्कोप स्कैन सेंटर के मालिक एवं डा. भूपिदर सिंह को पुलिस ने भ्रूण जांच करवाने के लिए डम्मी ग्राहक से 35 हजार रुपये लेने व भ्रूण जांच करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपित भूपिदर सिंह व दलाल नंगल के गांव नया नंगल के रहने वाले राकेश कुमार के खिलाफ इस बारे में केस दर्ज कर किया गया था। इसी मामले को लेकर अंबाला के सीएमओ डा. कुलदीप सिंह ने अंबाला में एक प्रेस कांफ्रेस कर बताया था कि एसएचओ गौरव धीर की ओर से इस मामले को रफा-दफा करने के लिए टीम को 20 लाख रुपये की आफर की गई थी। इसी संदर्भ में एसएचओ गौरव धीर को को लाइन हाजिर कर नरेश कुमारी को बलाचौर का एसएचओ लगाया गया है।
-----------
अवैध खनन करने के आरोप में केस दर्ज
जागरण संवाददाता,नवांशहर
थाना सिटी नवांशहर पुलिस ने अवैध खनन करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में खनन अधिकारी हरिजंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को साथ लेकर सोमवार सायं वाहनों की चेकिग की जा रही थी। इस दौरान जब गांव उस्मानपुर के पास एक ट्रैक्टर व ट्राली को रोक कर ट्राली की तलाशी ली, तो उसमें रेत भरी हुई थी। ट्रैक्टर चालक रेत भरने के बारे में कोई भी कागजात नहीं दिखा सका। पुलिस ने आरोपित ट्रैक्टर चालक गांव मलकपुर के रहने वाले राकेश कुमार के खिलाफ इस बारे में अवैध खनन का दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।