क्विज कांटेस्ट में रुबी हाउस रहा प्रथम
केसी पब्लिक स्कूल में बुधवार को केसी इंटर हाऊस क्विज कांटेस्ट 2022 करवाया गया। इस कांटेस्ट में रूबी हाऊस विजेता जबकि टोपाज हाउस की टीम उप विजेता रही।
जागरण संवाददाता, नवांशहर : केसी पब्लिक स्कूल में बुधवार को केसी इंटर हाऊस क्विज कांटेस्ट 2022 करवाया गया। इस कांटेस्ट में रूबी हाऊस विजेता जबकि टोपाज हाउस की टीम उप विजेता रही। इस दौरान मुख्य मेहमान के रूप में साऊथ सुडान अंबेसडर व प्राइम मिनीस्टर सलाहकार दीपक वोहरा ने शिरकत की।
कार्यक्रम में सबसे पहले ज्योति प्रज्ज्वलित की रस्म में मुख्यातिथि के साथ केसी ग्रुप के वाइस चेयरमैन हितेश गांधी, डीन अकेडमिक रुचिका वर्मा, स्कूल मैनेजर आशू शर्मा, मार्किटिग प्रमुख समरजीत संधू, कालेज कैंपस डायरेक्टर डा. अरविद सिगी, शैफ विकास कुमार, आरके मूम, डा. कुलजिदर कौर, डा. शबनम, प्रोफेसर कपिल कनवर, एचआर मनीशा ने संयुक्त रुप से अदा की।
प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों में 10 राउंड सवाल पूछे गए। इस प्रतियोगिता में 16 विद्यार्थियों को 4 वर्ग में बांटा गया था। प्रत्येक सवाल के 10 अंक रखे गए थे। प्रतियोगिता में केसी स्कूल की रूबी हाऊस की टीम में शामिल कोमल सिंह, बलदीप कौर, आंचल, महक वर्मा ने 70 अंक लेकर पहला हासिल किया। वहीं टोपाज हाउस की टीम में कोमलप्रीत सिंह, मनजोत सिंह, कनिका, हेनरीप्रीत ने 50 अंक लेकर दूसरा स्थान झटका। विजेता रूबी टीम को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मंच संचालन प्रवीन भाटिया व परबिदर कौर ने, जबकि स्कोरर की भूमिका प्रवीन भाटिया ने अदा की। इस मौके पर संदीप वालिया, किरन सोबती, मनीषा रानी, राजवीर कौर, रजनी, पूजा मेहता, मीनू कंडा, मनप्रीत, जसकरण, दीपक कुमार, नरसिंह, संजीव कनवर, विपन कुमार के साथ केसी स्कूल स्टाफ के साथ अभिभावक भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।