पठानकोट से हरिद्वार जा रही रोडवेज बस की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर, 20 यात्री घायल; हाईवे पर मची अफरा-तफरी
पंजाब के रोपड़-बलाचौर नेशनल हाईवे पर पनयाली गांव के पास पठानकोट से हरिद्वार जा रही एक रोडवेज बस की ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर हो गई। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक समेत लगभग 20 यात्री घायल हो गए। मामूली रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सतीश शर्मा, काठगढ़। सोमवार सुबह रोपड़-बलाचौर नेशनल हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव पनयाली के निकट एक पंजाब रोडवेज बस की सामने चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई। हादसे में ट्रॉली पलट गई और ट्रैक्टर चालक समेत करीब 20 यात्री घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया, जबकि दो गंभीर घायलों को सरकारी अस्पताल, रोपड़ में भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब रोडवेज की बस (पीबी 06 बीबी 5348), जो पठानकोट से हरिद्वार जा रही थी, को अवतार सिंह पुत्र पछौरा सिंह निवासी शाहपुर, थाना बटाला, जिला गुरदासपुर चला रहा था। जब बस टोल प्लाजा बछुआं पार कर गांव पनयाली के निकट पहुंची, तो सामने उसी दिशा में जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। ट्रॉली बलाचौर से ताजोवाल जा रही थी, जिसे नामप्रीत सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी ताजोवाल चला रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली सड़क पर कई पलटे खा गई और ट्रैक्टर चालक नीचे गिर गया।
20 यात्रियों को आईं मामूली चोटें
वहीं, बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल सड़क सुरक्षा टीम को सूचित किया। टोल प्लाजा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बस में सवार 20 यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
जबकि ट्रैक्टर चालक नामप्रीत सिंह और बस में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे अशीष कुमार पुत्र चरणजीत निवासी खरड़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना काठगढ़ से एएसआइ हरजिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।