Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता-पिता के बाहर जाते ही दीवार फांदकर घर में घुसा दरिंदा, युवती को बनाया हवस का शिकार; अस्पताल में भर्ती

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 06:54 PM (IST)

    काठगढ़ में एक गांव में घर में घुसकर एक युवती से मारपीट और दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने घटना के कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपी ओमकार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। युवती जो एक निजी स्कूल में काम करती है उस समय घर पर अकेली थी जब यह घटना हुई।

    Hero Image
    पुलिस द्वारा काबू किए गए आरोपित के बारे में जानकारी देती हुई पुलिस

    संवाद सहयोगी, काठगढ़। काठगढ़ के एक गांव में घर में घुसकर युवती से मारपीट करने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटे बाद काबू कर लिया। पुलिस ने पीड़ित युवती के बयान पर आरोपित ओमकार के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी। अस्पताल में भर्ती पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया था कि वह निजी स्कूल में नौकरी करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में अकेली थी युवती

    वीरवार को छुट्टी के कारण वह घर पर अकेली थी। उसकी माता अपने मायके गांव गई हुई थी तथा पिता और भाई अपने काम पर गए हुए थे। इस बीच उक्त युवक जबरदस्ती घर में दाखिल हो हुआ और उसके साथ मारपीट करने लगा।

    उसने शोर मचाया तो उसने उसका मुंह बंद कर दिया और मारपीट करते हुए उसका मोबाइल छीन लिया और अपने साथ ले गया। उस फोन पर जब उसके पिता और किसी रिश्तेदार के फोन आए तो आरोपित ने उनके साथ भी गाली-गलौज किया।

    इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

    इसके थोड़ी देर बाद ही उक्त युवक दीवार फांद कर फिर घर में घुस आया और उसके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया। वह बेसुध हो गई और आरोपित फरार हो गया। जब उसके पिता और भाई घर आए तो उसने उनको पूरी बात बताई। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

    पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

    एएसआई जसविंदर कौर ने बताया कि पुलिस ने युवती के बयान पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित ओमकार पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।