Punjab Weather News: तीन डिग्री सेल्सियस तापमान व 20 मीटर विजिबिलिटी में कांपा शहर
पहाड़ों में हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में शीत लहर जारी है। रविवार सुबह पड़ी गहरी धुंध के कारण हर तरफ सफेद चादर से वातारण ढंका नजर आया। विजिबिलिटी मात्र 20 मीटर होने के कारण वाहन दिन में ही लाइटें जलाकर चल रहे थे।

सतीश शर्मा , काठगढ़। पहाड़ों में हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में शीत लहर जारी है। रविवार सुबह पड़ी गहरी धुंध के कारण हर तरफ सफेद चादर से वातारण ढंका नजर आया। घनी धुंध के कारण नेशनल हाईवे पर वाहन रेंगते हुए एक के पीछे एक चल रहे थे।
विजिबिलिटी मात्र 20 मीटर होने के कारण वाहन दिन में ही लाइटें जलाकर चल रहे थे। वहीं, इन दिनों धुंध के कारण नेशनल हाईवे पर सडक की दोनों तरफ लगाई गई सफेद पट्टी वाहन चालकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। वाहन चालक इसी पट्टी को देखते हुए आगे बढ़ रहे थे। पिछले लगभग तीन दिन से सूरज भी ढंग से नहीं निकला है।
लोगों की छूटी कंपकंपी
मौसम विभाग कंडी खोज केंद्र बल्लोवाल सौंखड़ी के माहिरों की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान आठ व न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दो दिन में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से लोगों की कंपकंपी छूट रही है।
मौसम विभाग के अनुसार अभी एक दो दिन और इसी प्रकार की ठंड पड़ेगी। उधर, बाजारों में भी रौनक गायब है। ग्राहकों के न आने के कारण दुकानदार दिन भर खाली बैठे रहते हैं। वहां, दिहाड़ीदार व रिक्शा चालक भी मजदूरी नहीं मिलने के कारण अलाव जलाकर वक्त बिता रहे हैं।
दो दिन और पड़ेगी धुंध
नए साल से आरंभ से लेकर अब तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार अभी एक दो दिन और कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इलाके में सुबह शाम को घनी धुंध पड़ रही है। रोजाना काम पर जाने वाले लोग जैसे मजदूर, दूध का काम करने वाले, भाड़े का काम करने वाले टेंपो, ट्रैक्टर सभी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं और दुकानदारों के काम पर भी इसका असर पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि इलाके की कई सड़कें टूटी हुई हैं। धुंध में सड़कों पर पड़े गहरे गड्ढे नहीं दिखने के कारण हादसे हो रहे हैं। रोजाना सुबह आने जाने वाले लोगों की मांग है कि गांव की सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाए। साथ ही यहां सफेद पट्टी लगाई जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।