Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब रोडवेज ने मनाई आजादी की 76वीं वर्षगांठ

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2022 04:45 PM (IST)

    भारत सरकार द्वारा पूरे देश में मनाए जा रहे अमृत महा उत्सव के तहत पंजाब रोडवेज के नवांशहर डिपो में महाप्रबंधक जसबीर सिंह कोटला द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया और सभी उपस्थित लोगों द्वारा ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया गया

    Hero Image
    पंजाब रोडवेज ने मनाई आजादी की 76वीं वर्षगांठ

    जागरण संवाददाता,नवांशहर : भारत सरकार द्वारा पूरे देश में मनाए जा रहे अमृत महा उत्सव के तहत पंजाब रोडवेज के नवांशहर डिपो में महाप्रबंधक जसबीर सिंह कोटला द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया और सभी उपस्थित लोगों द्वारा ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 76वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और उन्हें लगन और ईमानदारी से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने सभी चालकों व कंडक्टर कर्मचारियों को बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ विनम्रता से पेश आने और किसी भी तरह के नशे में ड्यूटी नहीं करने के निर्देश भी जारी किए. उन्होंने मेहनती अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर गुरतेज सिंह, मनजीत सिंह, गुरनाम सिंह एसएस, सतपाल सिंह वरिष्ठ सहायक और पंजाब रोडवेज के सभी कर्मचारी भी उपस्थित थे। अंत में पंजाब रोडवेज के महाप्रबंधक शहीद भगत सिंह नागर ने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया।