मुस्कान 96 फीसद अंक के साथ फर्स्ट
बलाचौर बलाचौर के भद्दी रोड स्थित नवजोत पब्लिक स्कूल का नतीजा हर बार की तरह इस बार भी शानदार रहा।
संवाद सहयोगी, बलाचौर : बलाचौर के भद्दी रोड स्थित नवजोत पब्लिक स्कूल का नतीजा हर बार की तरह इस बार भी शानदार रहा। स्कूल के चेयरमैन कुलवीर सिंह मान ने बताया कि पीएसईबी दसवीं के नतीजे में मुस्कान ने 96 फीसद अंक लेकर पहला, विशाली ने 94 फीसद, कृति देवी ने 94 फीसद जसमीन कौर ने 92 फीसद, सिमरन कौर ने 91 फीसद, मनीषा रानी ने 91 फीसद पंकज रानी ने 90 फीसद करणवीर सिंह ने 90 फीसद पुनीत ने 89 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। चेयरमैन कुलवीर सिंह मान ने बताया कि इस बार स्कूल के आठ बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा, छह ने 85 प्रतिशत से ज्यादा छह ने 80 प्रतिशत से अधिक, 14 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक और अन्य सभी बच्चों फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं। स्कूल की प्रिसिपल कुलदीप कौर ने इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों और स्कूल स्कूल के अध्यापकों को बधाई दी। उन्होने विद्यार्थियों को आगे आने वाले समय में भी मेहनत करके अपनी जिदगी में पढ़ाई में बढि़या प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि बच्चों के अभिभावकों को भी पढ़ाई में उनके सहयोग देना चाहिए। इस दौरान स्कूल के समूह स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।