लू से बचाव के लिए इस्तेमाल की जाएं सावधानियां : डिप्टी कमिश्नर रंधावा
डिप्टी कमिश्नर नवजोत पाल सिंह रंधावा ने पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान लू (गर्म हवा) से बचने के लिए जिला वासियों को जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, नवांशहर : डिप्टी कमिश्नर नवजोत पाल सिंह रंधावा ने पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान लू (गर्म हवा) से बचने के लिए जिला वासियों को जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गर्मी के इस मौसम में हमें कोविड के साथ-साथ लू से भी बचाव करना है। यदि हम लू से बचने के उपायों के प्रति जागरूक नहीं होंगे तो हम अपने आप को जोखिम में डाल रहे होंगे। लू से बचाव के लिए जहां अलग -अलग संबंधित विभागों को जरूरी इंतजामों के लिए दिशा -निर्देश जारी किए गए हैं।
रंधावा ने कहा कि ओआरएस घोल, लस्सी, तोरानी (चावलों का पानी), नींबू पानी आदि को शारीरिक जरूरत मुताबिक साथ रखा जाए। लू लगने के लक्षणों जैसे कमजोरी, सुस्ती, सिर दर्द, नजला, पसीना और दौरा आदि से पीडित होने पर तुरंत डाक्टर के साथ संपर्क किया जाए। इन्सानों को ही नहीं बल्कि पशुओं को भी लू से बचाना जरूरी है। इसलिए पशु पालकों को अपने पशुओं को छाया में रखने और अधिक से अधिक पानी पिलाने की सलाह दी जाती है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कामकाज वाले स्थानों पर विभागों के प्रबंधकों को ठंडे पानी का प्रबंध करने, मजदूरों को सीधी सूरज की रोशनी से परहेज करने, मशक्कती काम ठंडे समय पर करने, आउटडोर गतिविधियों के लिए आराम के पड़ावों में विस्तार करने और गर्भवती महिला मजदूरों पर बढ़ते तापमान में विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि इस मौसम में बुजुर्गों और बच्चों का खास ध्यान रखा जाए। इन सावधानियों के साथ हम जहां लू से बचाव कर सकते हैं, वहीं अपने आप को बीमार होने से भी बचाव सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।