गंदगी में जी रहे इब्राहिम बस्ती व चर्च कालोनी के लोग
नगर कौंसिल नवांशहर के तहत आता सीवरेज सिस्टम अधिकतर खराब ही रहता है।

वासदेव परदेसी, नवांशहर : नगर कौंसिल नवांशहर के तहत आता सीवरेज सिस्टम अधिकतर खराब ही रहता है। यह समस्या शहर के किसी न किसी मोहल्ले में बनी रहती है मगर इस समस्या से इब्राहिम बस्ती तथा चर्च कालोनी निवासी नारकीय जिदगी जीने को मजबूर हैं। मोहल्ला वासियों का कहना है कि बस्ती इब्राहिम में यह गंदगी की स्थिति कई दिनों से बनी हुई है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। उनका कहना है कि उन्होंने संबंधित पार्षद को भी कई बार इस समस्या के बारे में अवगत करवाया है, लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं होता। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग के कर्मचारी घरों में जाकर डेंगू का लारवा चैक करते हैं, लेकिन मोहल्ले में कितना पानी खड़ा है, उसकी तरफ कोई ध्यान नहीं देता। मोहल्ला निवासियों ने मांग की है कि इस गंदे पानी की निकासी पूर्ण रूप से करवाई जाए।
मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के इंचार्ज
इस संबंध में देखने पार्षद ललित मोहन पाठक हलका इंचार्ज आम आदमी पार्टी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस समस्या को उनके ध्यान में लाया गया है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि बहुत जल्द इस समस्या के समाधान के लिए नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) के अलावा संबंधित अधिकारियों से जार वह खुद मिलकर समाधान करवाएंगे। उन्होंने बताया कि नवांशहर का 75 प्रतिशत सीवरेज का बुरा हाल है। इब्राहिम बस्ती के साथ चर्च कालोनी में भी सीवरेज का बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि कमेटी के अधिकारियों से बात करेंगे कि वह शहर में जागर मोहल्लों को लोगों की समस्याओं का समाधान करें।
जल्द ही किया जाएगा समस्या का समाधान
-इस बारे में नगर कौंसिल के अध्यक्ष सचिन दीवान ने कहा कि इस समस्या को लेकर उन्हें जानकारी मिली है। वह जल्द ही इस समस्या का हल करवा देंगे। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने संबंधित पार्षद से भी बात की है। साथ ही
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।