शहर में लावारिस कुत्तों का बढ़ा आतंक
शहर में लावारिस कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। मुख्य बाजार चौक-चौराहे मोहल्लों में ऐसे कुत्तों ने अपना बसेरा बना लिया है। ...और पढ़ें

कुलविदर सिंह, नवांशहर : शहर में लावारिस कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। मुख्य बाजार, चौक-चौराहे, मोहल्लों में ऐसे कुत्तों ने अपना बसेरा बना लिया है। कई जगह यह कुत्ते सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं तो कई इलाकों में यह दो पहिया सवारों को दौड़ा रहे हैं। यह कुत्ते बच्चों को भी अपना शिकार बना रहे हैं जिस कारण लोग बुरी तरह परेशान हैं। स्थानीय लोग कई बार नगर कौंसिल से इन कुत्तों से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं लेकिन कौंसिल की तरफ से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लिहाजा, समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोगों के मुताबिक गांव दुर्गापुर कुलाम रोड, सब्जी मंडी रविदास नगर बकरखाना रोड, टाहली साहिब, बारादरी गार्डन, फट्टी बस्ता चौक में जगह-जगह लावारिस कुत्तों के झुंड घूम रहे हैं। इससे पैदल आवाजाही करने वाले राहगीरों में डर पैदा हो रहा है। सुबह की सैर करने वालों के साथ ही देर रात घरों को लौटने वाले लोग इनके आतंक से परेशान हैं।
नए साल में अभी तक 321 मामले दर्ज
सिविल अस्पताल नवांशहर के चिकित्सक डा. गुरपाल कटारिया ने कहा कि लावारिस कुत्तों के काटने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी में जनवरी में 86 मामले, फरवरी में 119 मामले, मार्च महीने में 114 मामले सामने आ चुके हैं। नए साल में अभी तक कुल 321 मामले दर्ज हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि कुत्ते के काटने की स्थिति में तत्काल अस्पताल में अपना इलाज करवाएं। क्या कहते हैं लोग
लोगों का चलना फिरना हुआ मुश्किल
गांव दुर्गापुर के जसकरण सिंह करनी ने कहा कि अब आस-पास के क्षेत्रों में लावारिस कुत्तों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। लोगों का सड़कों पर चलना फिरना मुश्किल हो गया है। कई बार इन कुत्तों की वजह से लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने नगर कौंसिल से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। हादसे का बना रहता है खतरा
स्थानीय निवासी रमेश कुमार का कहना कि लावारिस कुत्ते बीच सड़क पर घूम रहे है। यह कुत्ते आए दिन दोपहिया वाहन चालकों से उलझ जाते हैं, जिससे अक्सर हादसों का खतरा बना रहता है। कई इलाकों में इन कुत्तों को बाइक या साइकिलों के पीछे भागते हुए देखा जा सकता है। लोग इस समस्या से खासे आतंकित हैं। मुख्य मार्गो पर भी बढ़ी समस्या
सर्वण सिंह नीटा का कहना कि इन लावारिस कुत्तों के चलते रात में पैदल गुजरना किसी खतरे से कम नहीं है। कई क्षेत्रों में आवारा कुत्ते रात होते ही आने-जाने वालों पर हमला कर देते है। हालांकि ये होने वाले कुत्ते गलियों से गुजरने पर ही अधिक नजर आते थे, लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह से मुख्य मार्गो पर चलने वाले दो पहिया वाहन चालक इसके शिकार हो रहे हैं। आने जाने वाले लोगों पर झपट रहे
राम लुभाया लधड़ रविदास नगर ने कहा कि शहर में लावारिस कुत्तों की भरमार है, जो अक्सर आने-जाने वाले लोगों पर झपट पड़ते हैं। नगर कौंसिलि इन कुत्तों की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए कोई विशेष कदम नहीं उठा रहा। इसके चलते जिले भर में रोजाना लोगों को कुत्ते के काटने पर रैबिज का इंजेक्शन लगवाने होते है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।