Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंब्रिज स्कूल में ओपन टैलेंट हंट करवाया, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 06:24 PM (IST)

    कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल करीहा में कक्षा पहली से 12वीं तक की प्रतियागिता करवाई।

    Hero Image
    कैंब्रिज स्कूल में ओपन टैलेंट हंट करवाया, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

    जागरण संवाददाता, नवांशहर :

    कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल करीहा में कक्षा पहली से 12वीं तक के बच्चों में ओपन टैलेंट हंट करवाया गया। इस गतिविधि का आयोजन स्कूल के आक सदन की ओर से करवाया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लाकडाऊउन के पश्चात विद्यार्थियों में दोबारा प्रत्येक प्रतियोगिता व गतिविधियों के लिए आत्मविश्वास, निर्भयता, जोश व प्रतियोगी भावना का विकास करना था। इस टैलेंट हंट में आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिग, म्यूजिक, डांस, पब्लिक स्पीकिग जैसे विषयों को चुना गया, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी रोचकता व अभिरुचि के अनुसार विभिन्न विषयों को चुना। छात्रों ने डांस व म्यूजिक में विभिन्न प्रदेशों के लोकगीतों व लोकनृत्यों का बखूबी प्रदर्शन किया। आर्ट एंड क्राफ्ट एवं पेंटिग में विभिन्न चित्रों व तस्वीरों को रंगों से सजाकर अपनी प्रतिभा को और निखारने का प्रयास किया। पब्लिक स्पीकिग में छात्रों ने अंग्रेजी, हिदी एवं पंजाबी में से अपनी सहजता व रुचि के अनुसार विभिन्न विषयों को चुना तथा समाज व देश के ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार पेश किए। इसमें छात्रों ने आज की राजनीति, सुविधाओं की सोच, सामाजिक रस्में, युवा और नशा, विज्ञान, देश की आर्थिक स्थित में हमारा योगदान, युवकों का विदेश पलायन आदि विषयों पर अपने विचार पेश कर सबको सोचने के लिए विवश कर दिया। सभी प्रतिभागियों ने पूर्ण जोश, उत्साह व आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। स्कूल की प्रिंसिपल सोनिया वालिया ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि स्कूल समय-समय पर ऐसे आयोजन करवाता रहता है, ताकि छात्र अपनी छिपी हुई प्रतिभा को पहचान सके। उन्होंने कह ाकि प्रत्येक मनुष्य में कोई न कोई व्यक्तिगत गुण अवश्य होता है। इस प्रकार के आयोजन ही छात्रों के उन गुणों को निखार कर उसे समाज उपयोगी बनाते हैं। उन्होने कहा कि स्कूल शुरू से ही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों व प्रतियोगिताएं आयोजित करवाता रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्कूल लगभग दो साल आंशिक रूप से बंद रहा। अब दोबारा स्कूल खुलने से सकूल में पहले जैसे ही प्रतियोगिताएं, गतिविधियां व कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। ताकि छात्र दोबारा उसी सहभागिता व आत्मविश्वास से उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सकें। उन्होंने सभी छात्रों को उनकी प्रतिभागिता व प्रतियोगी भावना की शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में प्रत्येक प्रतियोगिता व गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इन आयोजनों से ही छात्रों का सर्वपक्षीय विकास संभव है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें