खंडहर बन चुके अस्पताल को मरहम पट्टी कर बनाया जाए मोहल्ला क्लीनिक
बलाचौर के पुराने अस्पताल ने खंडहर का रूप धारण कर लिया है जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

योगेश मल्होत्रा, बलाचौर
बलाचौर के पुराने अस्पताल ने खंडहर का रूप धारण कर लिया है, जिस कारण एक तरफ सरकार की संपत्ति खंडहर हो रही है, तो दूसरी तरफ शहर में लोगों को सरकारी अस्पताल न होने के कारण सरकार द्वारा शहर से दो किलोमीटर दूर बनाए गए अस्पताल में जाने को विवश होना पड़ रहा है। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में उपचार करवाने के लिए लोगों को मोटी फीस चुकानी पड़ रही है।
शहरवासी गोरा, विक्की, मनीष नितेश, मानव, डिपी, संजीव कुमार, अश्वनी कुमार, दिनेश, सर्बजीत कौर, जसविदर कौर, दलबीर कौर, परमजीत सिंह, अंजू, बाबी, संतोष कुमार, हरप्रीत कौर, विपन कुमार, दिनेश जैन ने बताया कि पिछली सरकारों द्वारा सेहत सुविधाओं पर ध्यान न देने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जहां अकाली दल द्वारा एक तरफ सरकारी अस्पताल को शहर से दो किलोमीटर दूर बनाने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है, तो दूसरी तरफ पिछली सरकार द्वारा भी शहर में स्थित पुराने अस्पताल की तरह अपना ध्यान न देने के कारण लोग काफी परेशान हो रहे हैं तथा सरकार की करोड़ों की संपत्ति भी खंडहर बनती जा रही है। अस्पताल में होम्योपैथिक के डाक्टर तथा ओपीडी होती है जहां पर 200 से ढाई सौ मरीज आते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल के मेन गेट के बाहर शौचालय की सुविधा होने से लोग खुले में ही शौच करने को मजबूर हैं। जबकि इस बारे में बलाचौर के एसएमओ डा. कुलविंदर मान ने कहा कि यह हेल्थ एंड वेलफेयर सेंटर है, यहां पर एक सीएचओ, एक एएनएम फीमेल व एक मेल हेल्पर होना चाहिए। इसके अलावा गेट पर जूस बेचने वाले ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है, जिससे आने जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसके चलते महिलाओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा सेहत सुविधाओं तथा शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए लोगों से सहयोग मांगा, जिसे लोगों ने खुलकर उन्हें समर्थन दिया तथा आज पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। उन्होंने मौजूदा विधायक संतोष कटारिया से अपील की कि शहर में स्थित पुराने अस्पताल की दशा को बेहतर बनाने के लिए यहां मोहल्ला क्लीनिक बनाया जाए। ताकि आम गरीब लोगों को सरकार की इस सुविधा से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने कहा कि शहर में मोहल्ला क्लीनिक होना अति आवश्यक है, क्योंकि सरकार द्वारा जिस तरह मोहल्ला क्लीनिक में सुविधाओं की बातें की जा रही है, वह आम लोगों के लिए अति आवश्यक है। इसके साथ साथ प्राइवेट अस्पतालों में जो लूट मची है, उस पर भी थोड़ा काबू पाया जा सकेगा।
इस संबंध में एसएमओ बलाचौर कुलविदर मान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शहर वासियों द्वारा जो मांग की जा रही है कि शहर के पुरानी असताल में मोहल्ला क्लीनिक बनाया जाए, उसके लिए कुछ अधिकारियों को प्रपोजल बनाकर भेजा जाएगा तथा विधायक के ध्यान में भी इस बात को लाया जाएगा। ताकि लोगों को सेहत सुविधाएं अच्छे ढंग से प्राप्त हो सकें। इस संबंध में विधायक संतोष कटारिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा लोगों को अच्छी सुविधा देने के लिए वचनबंद्ध है तथा लोगों को शहर में मोहल्ला क्लीनिक देने के लिए वह उच्चाधिकारियों तथा सेहत मंत्री से बात करेंगी और शहर के लोगों को मोहल्ला क्लीनिक अवश्य मिलेगा। आम लोगों की सुविधा के लिए जो भी हो सके, वह काम करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।