ऐतिहासिक दिन.. हर राह उमड़ पड़ी खटकड़ कलां की ओर
सीएम भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में सुबह पांच बजे से ही लोग जुटना शुरू हो गए थे।
सुशील पाडे, जगदीश, नवाशहर (बंगा) : सीएम भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में सुबह पांच बजे से ही लोग जुटना शुरू हो गए थे। समारोह को लेकर हालात यह थे कि कई लोग एक दिन पहले ही बुधवार की शाम को पहुंच चुके थे। इन लोगों को पता था कि समारोह वाले दिन तय समय पर ज्यादा ट्रैफिक के कारण खटकड़ कला में पहुंचना भी मुश्किल होगा। हकीकत में ऐसे ही हुआ। करीब दोपहर के सवा एक बजे जब सीएम भगवंत मान का कार्यक्रम खत्म हुआ तो उस समय भी नवाशहर व जालंधर की ओर से लोग आ रहे थे। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सिर्फ पंजाब से ही नहीं बल्कि हरियाणा व अन्य प्रदेशों से भी आए। बिहार से भी कई आप के नेता म्यूजियम के बाहर डटे हुए थे। बिहार में रहने वाला किसी से फोन पर बात कर रहा था कि लुधियाना में ट्रेन कहा पहुंची है। उसने बताया कि उसके कई साथी ट्रेन के माध्यम से आ रहे हैं। वहीं आप के अपनी गाड़ियों में आने वाले कार्यकर्ता रूट की वजह से खटकड़ कला नहीं पहुंच सके। जिला प्रशासन की ओर से पिछले एक सप्ताह से इस समारोह के लिए तैयारिया चल रही थीं। पंडाल में जगह कम होने के कारण लोग बाहर ही खड़े रहे। हालात ऐसे बन गए कि दोपहर 12 बजे के बाद प्रदेश के जीते हुए विधायकों के रिश्तेदारों को अंदर जाने से पुलिस कर्मचारियों ने रोक दिया। म्यूजियम के बाहर इतनी टाइट सिक्योरिटी थी कि लोग समागम स्थल पर प्रवेश करने के लिए पुलिस अधिकारियों की मिन्नतें करते दिखे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।