Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी देखने लगे बड़े सपने', CM मान ने स्कूल ऑफ एमिनेंस में बने नये ब्लॉक का किया उद्घाटन

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 07:48 PM (IST)

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने नवांशहर में 5.68 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए स्कूल ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी बड़े सपने देखने लगे हैं। कोई डॉक्टर तो कोई रोबोटिक इंजीनियर बनना चाहता है। अब सरकारी स्कूल जाना मजबूरी नहीं है।

    Hero Image
    सीएम भगवंत मान औऱ मनीष सिसोदिया ने किया नये ब्लॉक का उद्घाटन।

    डिजिटल डेस्क, नवांशहर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने नवांशहर में स्कूल ऑफ एमिनेंस (School of Eminence) में 5.68 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नये ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी बड़े सपने देखने लगे हैं। कोई डॉक्टर तो कोई रोबोटिक इंजीनियर बनना चाहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य के 341 सरकारी स्कूलों का उद्घाटन किया है। 2000 करोड़ रुपये की लागत से 12 हजार से ज्यादा स्कूलों में नए प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं।

    'सरकाली स्कूल जाना अब मजबूरी नहीं'

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक अपने बच्चे को सरकारी स्कूल भेजना आम आदमी की मजबूरी थी, लेकिन अब शिक्षा व्यवस्था को नया रूप देने से माता-पिता की इच्छा होगी कि उनका बच्चा सरकारी स्कूल से शिक्षा प्राप्त करे।

    सीएम मान ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य भर में ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका ध्यान राज्य के सर्वांगीण विकास और लोगों की खुशहाली सुनिश्चित करने पर है।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में आपस में ही बंटा है कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व, 2027 में कैसे जीतेगी पार्टी? पिछली हार से नहीं ले रहे सबक