Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा को मजबूत करने का काम कर रहे हैं निर्मल सिंह

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 21 Jan 2022 11:57 PM (IST)

    क्षेत्र के युवकों को फौज में भर्ती करवा कर देश की रक्षा को मजबूत करने का काम निर्मल सिंह कर रहे हैं।

    Hero Image
    रक्षा को मजबूत करने का काम कर रहे हैं निर्मल सिंह

    जागरण संवाददाता, नवांशहर : क्षेत्र के युवकों को फौज में भर्ती करवा कर देश की रक्षा को मजबूत करने का काम निर्मल सिंह कर रहे हैं। पिछले 13 वर्षों से सी प्वाइंट में फौज में भर्ती होने वाले युवाओं को ट्रेनिग देने का काम किया जा रहा है। निर्मल सिंह के प्रयासों के चलते ही सी प्वाइंट ट्रेनिग सेंटर को चलाने की मंजूरी वर्ष 2009 में मिली थी। वह बताते हैं कि पूर्व विधायक स्वर्गीय जतिदर सिंह करीहा के बेटे स्वर्गीय हीरा सिंह फौज में कर्नल थे। उनका विधायक जतिदर सिंह के घर आना जाना था। एक दिन इस बात पर चर्चा हुई व स्वर्गीय हीरा सिंह ने अपने पिता जतिदर सिंह करीहा को कहा कि जिले के युवाओं को फौज में भर्ती करवाने के लिए एक ट्रेनिग सेंटर जिले में होना चाहिए। जतिदर सिंह करीहा ने इस बात को समझा व प्रदेश की अकाली सरकार से इसे कैबिनेट में पास करवाया। नवंबर 2009 से ही वह यहां पर युवाओं को फिजीकल व लिखित परीक्षा की ट्रेनिग देने का काम कर रहे हैं। इस ट्रेनिग सेंटर से हजारों युवा निकल कर फौज में भर्ती हो चुके हैं व देश की सेवा कर रहे हैं। देश के 5500 से ज्यादा युवा फौज में नौकरी कर जहां अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं वहीं देश के रक्षा तंत्र को मजबूत करने का काम भी कर रहे हैं। ट्रेनिग की बात करें तो पिछले 12 वर्षों में 12 हजार से अधिक युवा जहां से ट्रेनिग प्राप्त कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --सी प्वाइंट के इंचार्ज निर्मल सिंह ने बताया कि युवाओं को ट्रेनिग देने का काम सुबह छह बजे से शुरू हो जाता है। सुबह छह से सात बजे तक शारीरिक शिक्षा दी जाती है । इसके बाद सात से आठ बजे तक नाश्ता मिलता है और नौ से दोपहर 12 बजे तक लिखित परीक्षा के लिए सिखलाई दी जाती है। एक बजे लंच के बाद तीन बजे चाय व स्नैक्स का समय हो जाता है। चार से शाम पांच बजे तक फिर शारीरिक शिक्षा दी जाती है। सप्ताह में दो दिन पनीर, दो दिन फल व दो दिन चिकन दिया जाता है। ट्रेनिग लेने वाले युवक आम तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं, जिनके ट्रेनिग के दौरान रहने व खाने पीने का खर्च पंजाब सरकार वहन करती है। है। एक बैच का कार्यकाल तीन महीने का होता है। रविवार को छुट्टी होती है । संस्था का मुख्य उद्देश्य युवकों को नौकरी के योग्य बनाना है। नवांशहर व गढ़शकर तहसील से युवक ट्रेनिग लेने तो आते ही हैं ,इसके साथ जिला रोपड़, होशियारपुर व लुधियाना से भी कई बार युवक ट्रेनिग प्राप्त करने के लिए आते हैं। जिला प्रशासन की ओर से सी प्वाइंट को चलाया जाता है। सी प्वाइंट कैंप के इंचार्ज निर्मल सिंह ने बताया कि इस कैंप में ट्रेनिग लेने वाले युवकों से ट्रेनिग से लेकर खाना सब मुफ्त में दिया जाता है। यह कैंप पंजाब सरकार की सहायता से चलाया जा रहा है। इसमें ट्रेनिग प्राप्त करने वाले युवाओं का सर्वपक्षीय विकास की और विशेष ध्यान दिया जाता है। इससे उनको फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ लिखित टेस्ट के योग्य बनाया जाता है।