Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआइपीएम करेगा कालेज प्लेसमेंट में सहायता : डा. गुरदेव सिंह

    एनआइपीएम स्टूडेंट चैप्टर व एचआर कांक्लेव (निर्वाचित सभा) 2022 की शुरुआत कैंपस के सहायक डायरेक्टर डा. अरविद सिगी की देखरेख में हुई

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 27 Apr 2022 05:42 PM (IST)
    Hero Image
    एनआइपीएम करेगा कालेज प्लेसमेंट में सहायता : डा. गुरदेव सिंह

    जागरण संवाददाता, नवांशहर

    केसी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ पर्सनल मैनेजमेंट (एनआइपीएम) चंडीगढ़ की टीम द्वारा एनआइपीएम स्टूडेंट चैप्टर व एचआर कांक्लेव (निर्वाचित सभा) 2022 की शुरुआत कैंपस के सहायक डायरेक्टर डा. अरविद सिगी की देखरेख में हुई। जिसमें केसी कालेज के नवांशहर के 25 विद्यार्थियों को एचआर स्टूडेंट चैप्टर के लिए चयनित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केसी कालेज की एनआइपीएम की सदस्य एचआर मनीशा की देखरेख में कालेज में आयोजित इस समारोह में रिबन काटने की रस्म के बाद एनआइपीएम के पंजाब पैनेलिस्ट चैप्टर से एशिया के हेड आफ इंजीनियरिग एंड आप्रेशस डा. आशुतोष गौतम, पंजाब की चेयरपर्सन रेनू आरपी सिंह, पंजाब के वाइस चेयरमैन रविदर चड्ढा व एके बख्शी, राष्ट्रीय कौंसिल सदस्य एसपी बांसल व एचआर कांक्लेव पैनेलिस्ट पंजाब के सीईओ एसबीएमसी स्कूल आफ हयूमन रिसोर्स राहुल वैंकटेश, फार्मर मैनेजर महिदरा एंड महिदरा अनिल झांजी, फार्मर हेड एचआर स्टील स्ट्रीप्स ग्रुप रिचा जायसवाल, चीफ प्यूपिल अफसर ईएक्सओ एज एंड एलडीएम ग्लोबल सुमीत माथरे, कांक्लेव सचिव केसी ग्रुप की एचआर मनीशा, आईआईएम अमृतसर इंट्रन केसी ग्रुप के जतिन विशेष द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलित की रस्म अदा की गई। उसके बाद समारोह के कनवीनर डा. गुरदेव सिंह ठाकुर ने बताया कि इस संस्था में सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही अब एमबीए, बीबीए के विद्यार्थियों को एचआर के माध्यम से इंडस्ट्रीज के लोगो को मिलने का मौका मिलेगा। इससे केसी के विद्यार्थी को देश व विदेश स्तर पर प्लेसमेंट में वृद्धि होगी।

    प्रमुख वक्ता आशुतोष गौतम व एचआर मनीशा ने बताया कि एनआइपीएएम बंबई से 1950 से प्रोफेशनल तौर पर एचआर मैनेजर को गाइड करने का कार्य कर रही है। इसमें देश में करीब 10 हजार सदस्य तथा 53 चैप्टरों द्वारा देश व विदेशों में एचआर विभाग को गाईड करने का कार्य किया जाता है। इनकी टीम ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के माध्यम से रेगुलर एक्टिविटी, इवनिग लेबर के माध्यम से लोगो में क्वालिटी प्रमाण पत्र, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, पर्सनल मैनेजमेंट व अन्य गतिविधियों से एचआर प्रोफेशनल के साथ बैठक करते है तथा उनको ट्रेनिंग देते हैं।

    रिचा जायसवाल व रेनू आरपी सिंह ने बताया कि नए स्टूडेंट के आगे आने से एचआर के कार्य में बदलाव आएगा तथा पुराने स्टाफ को भी नया सीखने का मौका मिलेगा।

    राहुल वैंक्टेशन ने बताया कि एचआर का कार्य इंटरव्यू लेना ही नहीं होता, सीईओ के अनुसार नए प्रोड्रक्ट की सेल व कंपनी की ग्रोथ को भी ऊपर लेकर जाना रहता है। एचआर के माध्यम से ही कंपनी में कार्य कर रहे लोगों को नया सीखने तथा व्यापार को आगे बढने के मार्ग पता चलता है। अंत में डा. अरविद सिगी ने बताया कि इससे केसी के विद्यार्थियों को इस चैप्टर के माध्यम से इंडस्ट्रीज में अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के रास्ते खुलेंगे। मंच संचालन रमनदीप कौर व जतिन यादव ने किया। इस मौके पर शैफ विकास कुमार, डा. शबनम, प्रोफेसर कपिल कनवर, अमनदीप कौर, प्रभजोत सिंह, जनार्दन कुमार, जीनत राणा, अंजना, मनदीप कौर, शशी शींहमार, नवजोत सिंह, मनमोहन सिंह, विपन कुमार, पंडोगा से अजय पठानिया, योगेश, सुमन, अमनप्रीत, नविता ठाकुर आदि हाजिर रहे।