पंजाब के नवांशहर में ताबड़तोड़ चली गोलियां, पुलिस मुठभेड़ पटियाल गैंग का गुर्गा हुआ घायल
नवांशहर में रिमांड पर लिए गए आरोपित ने पुलिस को बताया कि पटियाल गैंग के गुर्गों ने बलाचौर के गांव भद्दी के पास हथियार छिपाए हैं। पुलिस हथियार बरामद करने गई जहां आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जो आरोपित के पैर में लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जागरण संवाददाता, नवांशहर। रिमांड में लिए गए आरोपित से की गई पुछताछ दौरान पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई थी कि पटियाल गेंग के गुर्गों ने बलाचौर के गांव भद्दी के रोड पर किसी अज्ञात स्थान पर हथियार छिपाकर रखे हैं।
जिसके चलते बुधवार की देर शाम 6:30 बजे के करीब पुलिस आरोपित को बलाचौर के गांव भद्दी लेकर गई थी जहां आरोपित ने मौका देखते ही पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।
आरोपित द्वारा पुलिस पर दो गोलियां दागियां गई, जिसमें एक गोली थाना पोजेवाल के थाना प्रभारी की पुलिस गाड़ी पर लगी। जिसपर जबावी कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा भी आरोपित पर दो फायर किए गए, जिसमें एक फायर आरोपित की टांग में जा लगा। जिससे आरोपित घायल हो गया और उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
बता दें कि पुलिस ने पिछले महीने दो जुलाई को पोजेवाल के गांव कुलपुर में हरदीप सिंह पुत्र छिंगारा सिंह की हत्या के मामले में काउंटर इंटेलिजेंस और जिला पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन दौरान पटियाल गेंग के दो गुर्गों को मुंबई (महाराष्ट्र) से काबू किया था। पुलिस ने काबू किए गए आरोपितों से और पुछताछ के लिए उन्हें माननीय अदालत में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था।
इस रिमांड दौरान आरोपित गांव रोड मजारा (होशियारपुर) निवासी करण गंगड़ ने पुलिस को बताया था कि उसने उक्त हत्या के बाद हथियार बलाचौर के गांव भद्दी से नूरपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर छिपाकर रखे हैं। जिसके चलते पुलिस आरोपित को हथियारों की बरामदगी के लिए उक्त स्थान पर लेकर गई थी जहां आरोपित ने मौका देखते ही पुलिस पार्टी पर दो फायर कर दिए, जिसमें एक फायर पुलिस वाहन पर लगा।
पुलिस द्वारा जबावी कार्रवाई दौरान आरोपित पर दो फायर किए गए जिसमें एक फायर आरोपित की टांग में जा लगा, जिससे वह गंभीर घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल दाखिल करवा दिया गया है। एसएसपी मेहताब सिंह ने बताया कि पुलिस को उक्त स्थान से एक 32 बोर का पिस्टल बरामद हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।