Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काले रंग की प्लास्टिक में ले जा रही थी कुछ ऐसा, पुलिस को आता देख फेंक कर भागने लगी; जब लिफाफा खोला तो...

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 02:24 PM (IST)

    नवांशहर के कस्बा औड़ में पुलिस ने गश्त के दौरान गढ़पधाना गांव की हरजिंदर कौर नामक एक युवती को गिरफ्तार किया। युवती के पास से 26 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुईं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सब इंस्पेक्टर नरेश कुमारी ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों के चलते यह गिरफ्तारी हुई।

    Hero Image
    26 प्रतिबंधित गोलियों सहित युवती को पुलिस ने किया काबू।

    संवाद सहयोगी, नवांशहर। कस्बा औड़ पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवती को काबू कर उससे 26 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं। काबू की गई महिला की पहचान गांव गढ़पधाना निवासी हरजिंदर कौर के रूप में हुई है।

    पुलिस ने उक्त युवती के खिलाफ थाना औड़ में एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।  थाना औड़ में तैनात सब इंस्पेक्टर नरेश कुमारी ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में गांव गढ़पधाना से खेतों के रास्ते गांव गरचा की तरफ जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान पुराने ईंट भट्ठे की तरफ से एक युवती हाथ में एक काले रंग का प्लास्टिक का लिफाफा पकड़े पैदल आती दिखाई दी। युवती ने सामने पुलिस को देखकर अपने हाथ में पकड़ा लिफाफा सड़क पर लगे पेड़ की तरफ फेंक दिया व खुद पीछे मुड़कर तेज रफ्तार से चलने लगी।

    जिससे पुलिस को युवती पर संदेह हुआ व उसे सहयोगी कर्मचारियों की सहायता से काबू कर लिफाफे की जांच की गई। जांच दौरान पुलिस को लिफाफे से 26 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई।