Punjab News: पंजाब के नवांशहर में हेरोइन बरामद, दो युवक गिरफ्तार
नवांशहर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 6.65 ग्राम हेरोइन बरामद की है और दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थाना सदर पुलिस ने 2.65 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को पकड़ा वहीं पोजेवाल पुलिस ने 04 ग्राम हेरोइन के साथ एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, नवांशहर। जिला पुलिस ने गश्त दौरान दो विभिन्न मामलों में 6.65 ग्राम हेरोइन बरामद कर दो युवकों को काबू किया है। जिसमें थाना सदर नवांशहर पुलिस ने 2.65 ग्राम और पोजेवाल पुलिस द्वारा 04 ग्राम हेरोइन सहित एक-एक युवक को काबू किया गया है।
पुलिस ने दोनों मामलों में दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट तहत विभिन्न मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले मामले में थाना सदर नवांशहर में तैनात सब इंस्पेक्टर रामपाल ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में थाना से नहर के रास्ते गांव घक्केवाल की तरफ जा रहे थे।
इस दौरान गांव हियाला की तरफ से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। युवक पुलिस को देखकर घबरा गया व उसने पुलिस के देखते ही देखते अपनी पहनी हुई शर्ट की जेब से एक पारदर्शी प्लास्टिक का लिफाफा निकालकर सड़क किनारे झाड़ियों में फैंक दिया। जिससे पुलिस को युवक पर संदेह हुआ व उसे सहयोगी कर्मचारियों की सहायता से काबू कर लिफाफे की जांच की गई।
जांच दौरान पुलिस को लिफाफे से 2.65 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। काबू किए गए युवक की पहचान गांव दौलतपुर निवासी अवतार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ इससे पहले भी एनडीपीएस एक्ट तहत विभिन्न थानों में विभिन्न 17 मामले दर्ज हैं।
वहीं, दूसरे मामले में थाना पोजेवाल में तैनात एएसआई जरनैल सिंह ने गश्त दौरान गांव कुलपुर के ईंट भट्ठे समीप पैदल आ रहे गांव बूथगढ़ निवासी रमन कुमार को काबू कर उससे 04 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।