Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: पंजाब के नवांशहर में हेरोइन बरामद, दो युवक गिरफ्तार

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:18 PM (IST)

    नवांशहर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 6.65 ग्राम हेरोइन बरामद की है और दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थाना सदर पुलिस ने 2.65 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को पकड़ा वहीं पोजेवाल पुलिस ने 04 ग्राम हेरोइन के साथ एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    दो विभिन्न मामलों में 6.65 ग्राम हेरोइन सहित दो काबू। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, नवांशहर। जिला पुलिस ने गश्त दौरान दो विभिन्न मामलों में 6.65 ग्राम हेरोइन बरामद कर दो युवकों को काबू किया है। जिसमें थाना सदर नवांशहर पुलिस ने 2.65 ग्राम और पोजेवाल पुलिस द्वारा 04 ग्राम हेरोइन सहित एक-एक युवक को काबू किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने दोनों मामलों में दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट तहत विभिन्न मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले मामले में थाना सदर नवांशहर में तैनात सब इंस्पेक्टर रामपाल ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में थाना से नहर के रास्ते गांव घक्केवाल की तरफ जा रहे थे।

    इस दौरान गांव हियाला की तरफ से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। युवक पुलिस को देखकर घबरा गया व उसने पुलिस के देखते ही देखते अपनी पहनी हुई शर्ट की जेब से एक पारदर्शी प्लास्टिक का लिफाफा निकालकर सड़क किनारे झाड़ियों में फैंक दिया। जिससे पुलिस को युवक पर संदेह हुआ व उसे सहयोगी कर्मचारियों की सहायता से काबू कर लिफाफे की जांच की गई।

    जांच दौरान पुलिस को लिफाफे से 2.65 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। काबू किए गए युवक की पहचान गांव दौलतपुर निवासी अवतार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ इससे पहले भी एनडीपीएस एक्ट तहत विभिन्न थानों में विभिन्न 17 मामले दर्ज हैं।

    वहीं, दूसरे मामले में थाना पोजेवाल में तैनात एएसआई जरनैल सिंह ने गश्त दौरान गांव कुलपुर के ईंट भट्ठे समीप पैदल आ रहे गांव बूथगढ़ निवासी रमन कुमार को काबू कर उससे 04 ग्राम हेरोइन बरामद की है।