पराली जलाने पर सख्त नवांशहर की SDM कृतिका गोयल, जागरूकता और गश्त बढ़ाने के आदेश
एसडीएम कृतिका गोयल ने पराली जलाने की रोकथाम के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिए हानिकारक इस प्रक्रिया को जागरूकता से रोका जा सकता है। अधिकारियों को किसानों से संपर्क करने और पुलिस को गश्त तेज करने के निर्देश दिए गए। कृषि विभाग को कंबाइनें समय पर चलाने और किसानों को प्रेरित करने के लिए कहा गया।

संवाद सहयोगी, बलाचौर। एसडीएम कृतिका गोयल ने शुक्रवार को उपमंडल की सीमा में पराली जलाने की रोकथाम के लिए गठित टीमों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक इस प्रक्रिया को सभी विभागों के सहयोग से किसानों को जागरूक करके प्रभावी ढंग से रोका जा सकता है।
बलाचौर के बाबा बलराज कालेज में क्लस्टर अधिकारियों, ग्राम नोडल अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान एसडीएम कृतिका गोयल ने कहा कि जब भी किसी स्थान पर धान की पराली या पुआल जलाने की सूचना सैटेलाइट द्वारा मिले, तो उसे रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्राधिकार में किसानों से संपर्क करें और उन्हें इस प्रक्रिया के दुष्प्रभावों के बारे में बताएं, ताकि जागरूकता के माध्यम से इस समस्या को रोका जा सके। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे हाटस्पाट वाले गांवों में पुलिस गश्त तेज करें ताकि आगजनी के शून्य मामलों का लक्ष्य हासिल किया जा सके।
उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों के साथ लगातार संपर्क में रहने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कंबाइनें निर्धारित समय में चलें और उन्हें खेतों में आग न लगाने के लिए भी प्रेरित करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।