शादी के बाद विवाहिता से मांगे 50 लाख रुपये, NRI पति समेत सास-ससुर पर केस दर्ज; पीड़िता ने लगाया गंभीर आरोप
नवांशहर में एनआरआई पुलिस ने एक विवाहिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसके पति सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों पर विवाहिता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने और कनाडा भेजने के लिए 50 लाख रुपये की मांग करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, नवांशहर। थाना एनआरआई पुलिस ने मिली एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विवाहिता को शारीरिक व मानसिक रूप से तंग परेशान करने व उसे कनाडा भेजने के लिए 50 लाख रुपये की मांग करने वाले पति, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने इस मामले में विवाहिता के पति कनाडा निवासी हरदीप सिंह पुत्र पाल सिंह, गांव बजरूड़ (रूपनगर) निवासी पाल सिंह (ससुर) व कश्मीर कौर (सांस) को नामजद किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव रायपुर (रूपनगर) निवासी मनप्रीत कौर पुत्री मोहकम सिंह ने बताया कि उसकी शादी हरदीप सिंह पुत्र पाल सिंह के साथ पूरे सिख रीति रिवाजों के साथ 11 फरवरी 2024 को हुई थी। इस शादी में उसके माता-पिता ने करीब 50 लाख (जेवरात सहित) खर्च किया था। शादी के कुछ दिनों बाद ही उसके ससुराल वाले उससे 50 लाख रुपये की और मांग करने लगे।
उन्होंने कहा कि यदि उसने कनाडा जाना है तो उसे यह पैसे लाने ही होंगे। यदि पैसे नहीं लाए गए तो उसकी कनाडा की फाइल नहीं लगाई जाएगी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका पति 4 अप्रैल 2024 को कनाडा चला गया था और जाते समय उसने कहा था कि वह कनाडा पहुंचते ही उसकी फाइल लगा देगा।
लेकिन कनाडा पहुंचने के बाद उसने भी 50 लाख रुपये की मांग करनी शुरू कर दी और कहा कि यदि इस मांग को पूरा नहीं किया गया तो वह उसकी फाइल नहीं लगाएगा। लेकिन जब पैसों की मांग नहीं पूरी हुई तो उसने फोन करना बंद कर दिया व न ही उसके द्वारा किया गया फोन पिक किया। इधर उसे ससुराल वालों ने और ज्यादा तंग परेशान करना शुरू कर दिया और उसे खाली हाथ घर से बाहर निकाल दिया।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसके जेठ जेठानी पहले से ही कनाडा में रहते हैं व अब उसकी सास व ससुर भी कनाडा जाने की फिराक में हैं। यदि वह भारत छोड़कर कनाडा चले गए तो उसे इंसाफ मिलने में मुश्किल पेश आएगी। इसलिए समय रहते ही उनके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई कर उसे इंसाफ दिलाया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।