Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवांशहर में बच्चे के अपहरण की कोशिश नाकाम, ग्रामीणों की सतर्कता से युवक कार छोड़कर फरार

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 07:38 AM (IST)

    नवांशहर के गांव ठठियाला बेट में एक युवक ने बच्चे को अगवा करने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से वह विफल रहा। युवक कार छोड़कर भाग गया जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए बुलाया है जिसने अपहरण की कोशिश से इनकार किया है। ग्रामीणों ने युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    बच्चे को अगवा करने की कोशिश हुई विफल, कार छोड़ भागा आरोपी (फोटो: जागरण)

    संवाद सूत्र, बलाचौर। गांव ठठियाला बेट में शुक्रवार दोपहर उस समय दहशत फैल गई जब कथित रूप से एक कार सवार युवक ने गांव के एक बच्चे को अगवा करने की कोशिश की। बच्चे के साथ चल रहे युवक ने जब बच्चे के कार में बैठाने का कारण पूछा तो वह मौके से फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दूर जाकर कार खराब हो गई तो युवक कार छोड़कर फरार हो गया। गांव वालों ने कार पुलिस के हवाले कर कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए मोहाली निवासी कार चालक की पहचान कर ली और उसे थाने बुलाया। कार सवार ने बच्चे को अगवा करने की कोशिश की बात से इनकार किया और कहा कि वह सिर्फ रास्ता पूछ रहा था।

    हालांकि गांव के लोगों का कहना है उन्होंने पहले भी कार चालक को गांव में घूमते देखा है। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी देते हुए गांव ठठियाला बेट के सरपंच तरसेम सिंह राणा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर के समय गांव में एक कार आकर रुकी। उसमें बैठे एक शख्स ने गांव के एक बच्चे नक्श राणा को दरिया किनारे घुमाकर लाने का लालच देकर अपनी कार में बिठाने की कोशिश की।

    इस दौरान बच्चे के साथ चल रहे अन्य युवक दीपक सिंह ने कार सवार से बच्चे को कार में बिठाने का कारण पूछा तो वह वह मौके से दरिया के तटबंध की तरफ फरार हो गया। कुछ दूर जाकर उसकी कार बंद हो गई तो वह कार को वहीं छोड़कर भाग गया। इसी बीच उसने एक वीडियो बनाकर भी वायरल कर दी। गांव तथा आसपास के क्षेत्र में जब वीडियो वायरल हुई तो वहां काफी संख्या में लोग पहुंच गए और पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया।

    पुलिस की मौजूदगी में कार के शीशे तोड़े गए ताकि कोई दस्तावेज मिल सके और कार चालक की पहचान हो सके। पुलिस ने भी आसपास के एरिया में पूछताछ शुरू कर दी गई। गांव के लोगों ने मांग की कि कार सवार युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

    पता किया जाए कि वह गांव में क्या करने आया था। उधर, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार सवार मोहाली निवासी नीलमणि चावला की पहचान कर ली और डीएसपी बलाचौर श्यामसुंदर ने अपने दफ्तर बुलाया।

    वहां गांव वाले भी पहुंच गए। डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। लोग बोले-गांव में पहले भी घूमते देखा युवक को गांव के लोगों ने बताया कि उक्त कार चालक को उन्होंने करीब 20-25 दिन पहले गांव में कार लेकर घूमते देखा था। तब भी उसने बच्चे के ऊपर बिना किसी कारण ऊपर पानी फेंका था।

    इसकी जानकारी उसने अपनी माता को भी दी थी, लेकिन तब किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। दीपक ने भी बताया कि जब उसने उस व्यक्ति से पूछा कि वह कौन है और वह बच्चे को क्यों गाड़ी में बैठने के लिए कह रहा है तो उसने उसे भी गाड़ी में बैठने के लिए कहा था।

    मना करने पर वह मौके से भाग गया। कार सवार ने कहा, बच्चे से सिर्फ रास्ता पूछा डीएसपी दफ्तर में पूछताछ के दौरान मोहाली निवासी निलमणि चावला ने ने बच्चे को अगवा करने की कोशिश की बात से साफ इनकार किया।

    उसने कहा कि वह बच्चे से सिर्फ रास्ता पूछ रहा था। उसने पुलिस के सामने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि उसके परिवार में काफी परेशानी चल रही है। वह खुद काफी परेशान है। उसके पिता ने तीसरी शादी कर ली और उसे घर से निकाल दिया है। अब वह होटल में रह रहा है। वह विभिन्न कंपनियों में काम करता रहा है और अब अकेले ही घूमता रहता है।

    वह एक अमृतसर के बड़े होटल में पिछले कई दिन से रह रहा है। इस रास्ते पर टोल प्लाजा से टोल बचाने के चक्कर में गांव की तरफ मुड़ गया था। उसने किसी बच्चे को गाड़ी में बिठाने की कोशिश नहीं की। वह तो सिर्फ रास्ता पूछ रहा था। आगे जाकर उसकी गाड़ी खराब हो गई। गाड़ी की कंपनी में उसने आनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई है। वह मदद के लिए शहर की तरफ चला गया था।