ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने कायम की ईमानदारी की मिसाल, गिरा हुआ पर्स और पैसे मालिक को लौटाये
बंगा के गांव मजारा नौ आबाद में श्री नाभ कंवल राजा साहब का मेला धूमधाम से मनाया जा रहा है जिससे शहर में भारी भीड़ है। ट्रैफिक इंचार्ज जसविंदर सिंह ने मुकंदपुर चौक में ड्यूटी के दौरान सड़क पर गिरे हुए मोबाइल और रुपये रामस्वरूप नामक व्यक्ति को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। रामस्वरूप ने उनकी ईमानदारी के लिए उनका धन्यवाद किया।
संवाद सूत्र, बंगा। गांव मजारा नौ आबाद में श्री नाभ कंवल राजा साहब के वार्षिक मेला चलने के कारण पूरे शहर में गहमा गहमी का माहौल बना हुआ था। शहर में भीड़ का सैलाब सा आया हुआ था। इसी दौरान बंगा ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज जसविंदर सिंह पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। शनिवार शाम को उन्हें मुकंदपुर चौक में ड्यूटी के दौरान एक मोबाइल फोन व कुछ रुपये सड़क पर गिरे हुए मिले।
तब उन्होंने इधर-उधर जांच करने के बाद पाया कि उक्त दोनों चीजों का मालिक रामस्वरूप सुपुत्र चनन राम निवासी गांव पठलावा है। उन्होंने उक्त व्यक्ति से संपर्क कर अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए मोबाइल व पैसे उसके मालिक को लौटा दिए।
जिस पर रामस्वरूप ने पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि बेशक लोग पुलिस पर कई तरह के आरोप लगा देते हैं, परन्तु ट्रैफिक इंचार्ज जसविंदर सिंह जैसे ईमानदार पुलिस अफसर भी पंजाब पुलिस में मौजूद हैं। शहर में जसविंदर सिंह ट्रैफिक इंचार्ज की ईमानदारी की खूब चर्चा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।