Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने कायम की ईमानदारी की मिसाल, गिरा हुआ पर्स और पैसे मालिक को लौटाये

    बंगा के गांव मजारा नौ आबाद में श्री नाभ कंवल राजा साहब का मेला धूमधाम से मनाया जा रहा है जिससे शहर में भारी भीड़ है। ट्रैफिक इंचार्ज जसविंदर सिंह ने मुकंदपुर चौक में ड्यूटी के दौरान सड़क पर गिरे हुए मोबाइल और रुपये रामस्वरूप नामक व्यक्ति को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। रामस्वरूप ने उनकी ईमानदारी के लिए उनका धन्यवाद किया।

    By Amarjit singh Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sun, 24 Aug 2025 04:05 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने गिरा हुआ मोबाइल व पैसे लौटा कर दिखाई ईमानदारी

    संवाद सूत्र, बंगा। गांव मजारा नौ आबाद में श्री नाभ कंवल राजा साहब के वार्षिक मेला चलने के कारण पूरे शहर में गहमा गहमी का माहौल बना हुआ था। शहर में भीड़ का सैलाब सा आया हुआ था। इसी दौरान बंगा ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज जसविंदर सिंह पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। शनिवार शाम को उन्हें मुकंदपुर चौक में ड्यूटी के दौरान एक मोबाइल फोन व कुछ रुपये सड़क पर गिरे हुए मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब उन्होंने इधर-उधर जांच करने के बाद पाया कि उक्त दोनों चीजों का मालिक रामस्वरूप सुपुत्र चनन राम निवासी गांव पठलावा है। उन्होंने उक्त व्यक्ति से संपर्क कर अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए मोबाइल व पैसे उसके मालिक को लौटा दिए।

    जिस पर रामस्वरूप ने पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि बेशक लोग पुलिस पर कई तरह के आरोप लगा देते हैं, परन्तु ट्रैफिक इंचार्ज जसविंदर सिंह जैसे ईमानदार पुलिस अफसर भी पंजाब पुलिस में मौजूद हैं। शहर में जसविंदर सिंह ट्रैफिक इंचार्ज की ईमानदारी की खूब चर्चा है।