Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक शुरू होने से लोगों को मिली राहत, भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तारी के बाद कर दिया था बंद

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 05:31 PM (IST)

    नवांशहर में ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक दोबारा शुरू होने से लोगों को राहत मिली है जहां रोजाना 30-35 लोग टेस्ट दे रहे हैं। विजिलेंस विभाग की कार्रवाई के बाद बंद हुए ट्रैक के खुलने से पुराने बैकलॉग को पूरा करने में मदद मिल रही है। आरटीओ ने लोगों को किसी भी तरह की मुश्किल न आने देने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    Punjab News: ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक शुरू होने से लोगों को मिली राहत। फोटो जागरण

    ऋषि चंद्र, नवांशहर। ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक शुरू होने से नवांशहर में रोजाना 30 से 35 लोग रोजाना टेस्ट के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी बैकलॉग पूरा होने में सफल लग सकता है। इससे पहले आंकड़ा 10 से 15 के बीच ही था। बता दें कि विजिलेंस विभाग की तरफ से 07 अप्रैल को ड्राइविंग टैस्ट कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद बंद पड़ा टेस्ट ट्रैक दो महीने बाद जून महीने में फिर से चालू हो गया था, जिससे लोगों को बढ़ी राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले महीनों से ट्रैक पर टैस्ट देने वालों में अधिकतर वही लोग हैं जिनका टैस्ट ट्रैक बंद होने के कारण नहीं हो पाया था। ट्रैक बंद होने से बैकलॉग लगातार बढ़ता चला गया और कई लोगों के लाइसेंस भी एक्सपायर हो गए। हालात ये थे कि लोग कार्यालय में काम शुरू होने के बारे में पूछने तक भी नहीं आते थे और बस स्टैंड के गेट से ही काम शुरू हुआ या नहीं पूछकर वापस लौट जाते थे।

    लेकिन काम शुरू होने पर अब लोगों को बढ़ी राहत मिली है और रोजाना टैस्ट ट्रैक पर लोगों की भीड़ लगी रहती है। उधर लाइसेंस आदि अप्लाई करने में सहायक करने वाले लोगों का कहना है कि ट्रैक बंद होने के बाद जिन लोगों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बन चुके थे उनके पक्के लाइसेंस बनने के टैस्ट नहीं हो पा रहे थे, लेकिन अब टैस्ट ट्रैक चलने से लोगों को काफी राहत मिली है और अब काम ने भी रफ्तार पकड़ी है।

    ऐसे मामलों में सरकार को पहले बनानी चाहिए दूसरी व्यवस्था 

    रोड सेफ्टी अवेयरनेस सोसायटी के सदस्य हरपरभ महल सिंह ने कहा कि जिस तरह पिछ्ला कदम उठाने से पहले अगला कदम जमीन पर रखना जरूरी होगा है, वैसे ही चाहिए तो ये था कि जिस दिन ट्रैक पर काम करने वाले कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई, उससे अगले दिन ही नए कर्मचारियों की वहां नियुक्ति की जानी चाहिए थी। जागरूकता व कार्रवाई के साथ-साथ जरूरी है कि हम अपनी व्यवस्था को भी दुरुस्त रखें।

    नहीं आने दी जाएगी कोई मुश्किल

    उधर इस संबंध में आरटीओ इंद्रपाल ने कहा कि रोजाना 30 से 35 लोगों के टैस्ट लिए जा रहे हैं और टैस्ट का कार्य भी बढ़ी तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी तरह की कोई मुश्किल नहीं आने दी जाएगी।