नवांशहर में टायर फटने से कैंटर पलटा, सड़क पर बिखर गए कागज के बंडल; ड्राइवर को लगी चोट
रोपड़-बलाचौर नेशनल हाईवे पर भरथला गांव के पास टायर फटने से एक कैंटर पलट गया। चालक प्रेम पाल मामूली रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। कैंटर में बैंक के रिकॉर्ड थे जो सड़क पर बिखर गए। सड़क सुरक्षा टीम ने मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल किया और काठगढ़ पुलिस ने आगे की कार्रवाई की।

संवाद सहयोगी, काठगढ़। रोपड़-बलाचौर नेशनल हाईवे पर स्थित गांव भरथला के पास मंगलवार सुबह अचानक टायर फटने से एक कैंटर सड़क के बीच पलट गया। हादसे में कैंटर चालक को मामूली चोटें आईं, प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार प्रेम पाल पुत्र बाबू राम वासी बदायूं थाना डेरा बस्सी कैंटर लेकर जालंधर जा रहा था। कैंटर में एक बैंक के रिकार्ड से संबंधित कागज थे।
गांव भरथला नजदीक टोल प्लाजा बछुआं के पास आकर कैंटर का अचानक टायर फट गया, जिससे कैंटर असंतुलित होकर बीच सड़क में पलट गया। कैंटर में पड़े कागज के बंडल सड़क पर बिखर गए।
हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्ट की टीम मौके पर पहुंची और कैंटर चालक को प्राथमिक सहायता दी। साथ ही कैंटर को सड़क के बीच से हटाकर यातायात बहाल किया। वहीं थाना काठगढ़ की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।