Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतियोगिता में चंचल प्रथम, सुनैना द्वितीय व कृतिका तीसरे स्थान पर

    राहों रोड स्थित आरके आर्य कॉलेज के फिजिक्स विभाग ने नेशनल साइंस दिवस मनाया।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 01 Mar 2020 06:27 PM (IST)
    प्रतियोगिता में चंचल प्रथम, सुनैना द्वितीय व कृतिका तीसरे स्थान पर

    जेएनएन, नवांशहर : राहों रोड स्थित आरके आर्य कॉलेज के फिजिक्स विभाग ने नेशनल साइंस दिवस मनाया। प्रिसिपल डॉ. संजीव डाबर ने मुख्य मेहमान कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान विनोद भारद्वाज, सुशील पूरी और नवीन पूरी का गुलदस्ते देकर स्वागत किया। थीम वूमेन इन साइंस को मुख्य रखते हुए जिले के विभिन्न कॉलेजों से आए विद्यार्थियों ने इस अवसर पर पोस्टर मेकिग और पीपीटी प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में भाग लिया। संचालन फिजिक्स विभाग के डॉ. विशाल पाठक और जज की भूमिका प्रोफेसर मनीष मानिक व डॉ. रेणू कारा ने निभाई। विजेता विद्यार्थियों को मुख्य मेहमान और संस्था के प्रधान ने सम्मानित किया। बीएससी सेमेस्टर चार की छात्रा अनुविदर कौर ने साइंस में महिलाओं के योगदान पर अपने विचार प्रकट किए। विनोद भारद्वाज, प्रिसिपल, डॉ. विनय सॉफ्त, प्रोफेसर मनीष मानिक ने मुख्य मेहमानों को सम्मानित किया। पोस्टर मेकिग और पीपीटी प्रेजेंटेशन में बीएससी सेमेस्टर चार के चंचल गाब्बा ने पहला, सुनैना खन्ना ने दूसरा व कृतिका सुमन ने पीपीटी में तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता में पहला स्थान शिवम (बीएससी सेमेस्टर चार) दूसरा शिखा तनेजा और तीसरा स्थान हरप्रीत सिंह (बीएससी सेमेस्टर चार) ने प्राप्त किया। कॉलेज प्रधान ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। प्रिंसिपल ने साइंस में डॉ. सीवी रमन के जीवन के प्रति जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि डॉ. सीवी रमन ने किस प्रकार नोबेल प्राइज इन फिजिक्स प्राप्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके जीवन से शिक्षा लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके प्रोफेसर मृदुला पुष्करणा, प्रोफेसर रोबिन कुमार, डॉ. जस्वीर, अमनदीप कौर, प्रोफेसर राजिदर गुप्ता, नीरज कटारिया और प्रोफेसर नवप्रीत कौर मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें