विधायक ने गांव के विकास लिए के लिए 7,25,000 रुपये का चेक पंचायत को भेंट किया
क्षेत्र के सर्वपक्षीय विकास के लिए बलाचौर विधायक संतोश कटारिया ने 25000 रुपये का चेक दिया।

संवाद सूत्र, बलाचौर : क्षेत्र के सर्वपक्षीय विकास के लिए बलाचौर विधायक संतोश कटारिया ने ,25,000 रुपये का चेक पंचायत को भेंट किया। संतोश कटारिया ने गांव महितपुर बलाचौर में जतिदर सिंह के निवास पर गांव वासियों का धन्यवाद किया और कहा कि गांव के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे। उन्होंने कहा कि समूचे हलके के विकास के साथ-साथ आप की सरकार लोगों के साथ किए सभी वादे पूरे करेगी। आप के सीनियर नेता प्रेम चंद भीमा और मुलाजिम नेता अशोक कटारिया ने कहा कि भविष्य में आप सरकार लोगों के बुनियादी मसले हल करके विरोधियों को मुंह में उंगलियां डालने के लिए मजबूर कर देगी। सरपंच तरसेम सिंह ने गांव वासियों के सहयोग से विधायक को सम्मानित किया। इस मौके पर अमित कुमार सेठी, जोगा सिंह, किरपाल सिंह, हरजीत सिंह, जसवीर सिंह, लखविदर सिंह, बलवीर सिंह, कर्णवीर सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, जसवंत सिंह टप्परियां, दलजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, कुलजीत सिंह, रणजीत सिंह आदि उपस्थित थे। जिला स्पैशल एजुकेशन अध्यापक यूनियन ने शिक्षा मंत्री से की अपील
संवाद सूत्र, बंगा : पंजाब के जिला स्पेशल एजुकेशन अध्यापक यूनियन (डीएसईटी रमसा) पंजाब के प्रधान भूपिदर सिंह और प्रैस सचिव रजनी ने बताया कि डीएसईटी शिक्षा विभाग के झूठे वादों से निराश है। उन्होंने कहा कि जिला स्पैशल एजुकेशन अध्यापक 2015 से सभी शर्तें पूरी करके भी कांट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं। जून 2018 से लेकर अब तक हमारे वेतन में बिना किसी कारण के 17805 रुपये प्रति महीना कटौती की जा रही है, यह सरासर धक्केशाही है। यूनियन की शिक्षा मंत्री को विनती है कि हमें हमारी मांगें रखने का एक मौका दिया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।