Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस पर लगाए 150 से ज्यादा पौधे

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 18 Aug 2022 05:05 PM (IST)

    जिला शहीद भगत सिंह नगर में पर्यावरण संरक्षण में कार्यरत एसकेटी प्लांटेशन टीम ने गांव करावर में बाबा बाला शाह स्पो‌र्ट्स एवम वेलफेयर क्लब के युवाओं के सहयोग से आम अमरूद जामुन कनेर अर्जुन सुखचैन नीम और आंवला के 150 पौधे लगाकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया।

    Hero Image
    स्वतंत्रता दिवस पर लगाए 150 से ज्यादा पौधे

    जागरण संवाददाता, नवांशहर : जिला शहीद भगत सिंह नगर में पर्यावरण संरक्षण में कार्यरत एसकेटी प्लांटेशन टीम ने गांव करावर में बाबा बाला शाह स्पो‌र्ट्स एवम वेलफेयर क्लब के युवाओं के सहयोग से आम, अमरूद, जामुन, कनेर, अर्जुन, सुखचैन, नीम और आंवला के 150 पौधे लगाकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम के संचालक अंकुश निझावन ने अपने पर्यावरण संदेश में कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना पूरे समाज का नैतिक उत्तरदायित्व बनता है। आज स्वार्थ में आदमी इतना अंधा हो चुका है कि उसने मानव जीवन के अस्तित्व को ही खतरे में डाल दिया है, जिससे धरा के सम्पूर्ण जीवों का अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि इस अनोखे ग्रह पर यदि मानव जीवन को बनाए रखना है तो उसके लिए धरती मां पर अधिक से अधिक पौधे लगाकर उसका श्रृंगार करना होगा। बलवंत राय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में युवाओं का सहयोग बहुत जरूरी है। अगर युवा वर्ग पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में आगे आएगा तो ही सही मायने में पर्यावरण का सरंक्षण जो पाएगा। उन्होंने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत आज गांव की डिस्पेंसरी, शमशान घाट, शिव मंदिर, स्कूल और अलग अलग स्थानों पर 150 पौधे लगाए गए। इस मौके पर परमवीर, भूपिदर सिंह, करनैल सिंह और क्लब के समूह सदस्य उपस्थित रहे।