स्वतंत्रता दिवस शहीदों का याद करने का दिन : डा. गुजराती
स्थानीय करियाम रोड पर स्थित केसी ग्रुप आफ इंस्टीच्यूटशन में सोमवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने की रस्म केसी ग्रुप की कैंपस डायरेक्टर डा. रश्मी गुजराती ने अदा की।

जागरण संवाददाता,नवांशहर : स्थानीय करियाम रोड पर स्थित केसी ग्रुप आफ इंस्टीच्यूटशन में सोमवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने की रस्म केसी ग्रुप की कैंपस डायरेक्टर डा. रश्मी गुजराती ने अदा की। उनके साथ ग्रुप के कालेजों के प्रिसीपल, स्टाफ, स्टूडेंट उपस्थित रहे। यह दिवस एनएसएस यूनिट के सहयोग से व आजादी के सलाना 75वें आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में धूमधाम के साथ मनाया गया। कालेज में तिरंगा यात्रा निकाली गई, सभ्याचारक प्रोग्राम पेश किया गया। सुबह झंडा लहराने के बाद डा. गुजराती ने कहा कि भारत का स्वतंत्रता दिवस भारतीयों के संघर्षो को याद करने और उनकी यादों को गले लगाने का दिन है। स्वतंत्रता दिवस की 75 साल की यह यात्रा प्रेरणादायक रही है तथा इसने राष्ट्र को गौरव की ओर अग्रसर किया है। एचआर मनीशा ने बताया कि भारत को आजाद करवाने के लिए असंख्य देश भक्तों ने कुर्बानी दी है, देश में फैली कुरीतियों, समाजिक बुराईयों, भ्रष्टाचार इत्यादि को अच्छी शिक्षा देकर ही दूर किया जा सकता है। संस्कृत टीचर राज कुमार ने बताया कि कोरोना काल में भारत ने ही पूरे विश्व को औषधि का महत्व समझाया। भारत ही एक ऐसा देश है जहां पौधो, जानवरों व पक्षियों की पूजा होता है। उसी से ही देश विकास कर रहा है। इसके बाद पूरे कालेजो के स्टाफ व स्टूडेंट ने हाथों में तिरंगे पकड़ कर तिरंगा यात्रा निकाली। उसके बाद कालेज परिसर में केसी मैनजमेंट कालेज, होटल मैनजमैंट कालेज, फार्मेसी कालेज के स्टूडेंट ने सभ्याचारक प्रोग्राम पेश किया। छात्रा गुरसिमरन, जासिका, हरदीप सिंह, सागर हंस, मनीशा-लवप्रीत, अरमिता कंवल, सुखचैन सिंह, डैप जीनत राणा इत्यादि ने तेरी मिट्टी में मिल जांवा, होंठो पे सच्चाई रहती है, यहां दिल में सफाई रहती है, मेरा वतन आबाद रहे, ए मेरे वतन के लोगो, जहां आंख में भर लो पानी इत्यादि देश भक्ति के गीत सुनाए। टीचर मोनिका धम्म व छात्रा सुखदीप कौर आजादी अमृत महोत्सव के तहत देश के विकास के लिए पिछले 75 साल से हुए कार्यो पर विचार रखे। इस दौरान अदाकार प्रो. बलवंत राए की देखरेख में दो नुक्कड नाटक आजादी व अनेकता में एकता खेले गए। मंच संचालन प्रो. रमनदीप कौर ने किया। अंत में सभी देश भक्ति के गीतों पर नृत्य किया। मौके पर प्रिसीपल डा. कुलजिदर कौर, प्रो. कपिल कनवर, शैफ मिर्जा शहजान वेग, प्रो. अंकुश निझावन, डैप जीनत राणा, प्रो. रुचि खुराना, प्रो. रुचिका ठाकुर, इंजि. देवइंद्र शर्मा, नीना अरोड़ा, अमित, संदीप सिंह, नवजोत सिंह, अलका, इंजि. परविदर कुमार व पीआरओ विपन कुमार इत्यादि के साथ पूरे कालेज का स्टाफ व स्टूडैंट मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।