अद्वैत स्वरूप आश्रम में आयोजित कैंप में 700 से ज्यादा लोगों ने लगवाई वैक्सीन
नवांशहर में अरोड़ा सभा आर्ट आफ लिविग रोटरी क्लब और ए-प्लस की टीम के सहयोग से अद्वैत स्वरूप आश्रम पंडोरा मोहल्ला (कुटिया पंडोरा मोहल्ला) और ए-प्लस फैक्ट्री करियाम रोड में कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

जागरण संवाददाता, नवांशहर: नवांशहर में अरोड़ा सभा, आर्ट आफ लिविग, रोटरी क्लब और ए-प्लस की टीम के सहयोग से अद्वैत स्वरूप आश्रम पंडोरा मोहल्ला (कुटिया पंडोरा मोहल्ला) और ए-प्लस फैक्ट्री करियाम रोड में कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। जिसमें 700 से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
इस मौके पर विशेष रूप से अद्वैत स्वरूप आश्रम पंडोरा मोहल्ला से संत वैराग पूरी और संत करुणा पूरी ने स्वामी ऋषि राज और माता आनंदपुरी का कुटिया में पहुंचने पर स्वागत किया और सभी सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद किया। इस मौके पर स्वामी ऋषि राज और संत वैराग पूरी ने कहा की हम उम्मीद करते है कि सभी लोग इस वैक्सीन से ठीक हो जाएंगे। उन्होंने इस कार्य में जुड़े सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों, सेवादारों, अरोड़ा सभा और आर्ट आफ लिविग के सदस्यों के लिए लंबी आयु की कामना की और ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर राजन अरोड़ा और मनोज कंडा ने भी सभी संतो और सेवादारों का धन्यवाद किया। जिनके प्रयासो से 700 से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जिनमें मुख्य रूप से अरोड़ा सभा के सचिव योगेश कुमार, कैशियर राजेश गाबा, बोबी कंडा, विभोर जैन, रजनी कंडा, राज कुमार तलवाड, डा. प्रदीप अरोड़ा, ए-प्लस फैक्ट्री से परम, निशा ने सेवादार की भूमिका निभाई और सभी की रजिस्ट्रेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मदद की। इस मौके पर योगेश कुमार चार्टर्ड अकाउंटेंट ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी का धन्यवाद किया। कैंप में बलजीत कौर (एएनएम) चरणजीत कौर, अवतार कौर (आशा वर्कर), राजवीर कौर (स्टाफ नर्स) आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।