Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 सितंबर को किसानों के हक में करेंगे प्रदर्शन: पठलावा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 10 Sep 2021 03:55 PM (IST)

    गांव पठलावा में संत गुरबचन सिंह पठलावा तथा श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार भाई जसवीर सिंह रोडे की अध्यक्षता में बैठक बुलाकर 23 सितंबर को किसानों के हक में दिल्ली जाने का फैसला लिया गया।

    Hero Image
    23 सितंबर को किसानों के हक में करेंगे प्रदर्शन: पठलावा

    संवाद सूत्र, बंगा: गांव पठलावा में संत गुरबचन सिंह पठलावा तथा श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार भाई जसवीर सिंह रोडे की अध्यक्षता में बैठक बुलाकर 23 सितंबर को किसानों के हक में दिल्ली जाने का फैसला लिया गया। उन्होंने आस-पास के गांवों से आए हुए किसानों को कहा कि पंजाब के किसानों ने केंद्र सरकार से कृषि संबंधी कानूनों को रद्द करवाने के लिए जो फैसले लिए हैं, उसके पक्ष में अब फैसला करने समय आ गया है। किसानों के साथ डटकर खड़े होना है। किसान संघर्ष आज पंजाब के किसानों के साथ-साथ सभी धार्मिक हस्तियों, पंथिक संगठनों, किसान संगठनों की प्रतिष्ठा का मुद्दा बन गया है। इसलिए सभी संगठन तीन काले कृषि कानूनों के मामले में केंद्र सरकार को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार हैं। बैठक में सिंह साहिब जत्थेदार जसवीर सिंह रोडे, महासचिव निर्मल मंडल दोआबा, संत बाबा गुरबचन सिंह पठलावा वाले, संत चरणजीत सिंह जस्सोवाल सदस्य कार्यकारी समिति और मुख्य प्रवक्ता दमदमी टकसाल, जत्थेदार स्वर्णजीत सिंह प्रमुख मिशल शहीदां तरना दल, बाबा जसदीप सिंह झंडा जी, एक नूर एनजीओ के अध्यक्ष तिरलोचन सिंह वारिया, सरपंच हरपाल सिंह, मास्टर तरसेम पठलावा, तिरलोचन सिंह, भाई हरप्रीत सिंह पठलावा, पूर्व सरपंच तरसेम सिंह, बाबा अजीत सिंह, बाबा गुरप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, बलजीत सिंह, संत बाबा अमरीक सिंह , जत्थेदार बाबा ठाकुर सिंह उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें