Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पतालों को दिसंबर के बाद अदायगी नहीं मिली : डा. परमजीत मान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 07 May 2022 08:24 PM (IST)

    सेहत मंत्री सेहत सचिव और एसएचए अधिकारियों के साथ आईएमए अधिकारियों की कई मीटिगों के बाद भी अस्पतालों को दिसंबर के बाद उनके दावों की अदायगी नहीं मिली है।

    Hero Image
    अस्पतालों को दिसंबर के बाद अदायगी नहीं मिली : डा. परमजीत मान

    जागरण संवाददाता, नवांशहर : पंजाब में आयुष्मान के सूचीबद्ध लगभग 700 अस्पताल हैं, वह पिछले 3 सालों से सुचारू ढंग के साथ काम कर रहे हैं। परन्तु पिछले साल अगस्त के बाद जब एसबीआई जनरल इंश्योरेंस स्कीम के लिए बीमा कंपनी के तौर पर शामिल हुई तो सब कुछ गलत दिशा में जाने लगा। सेहत मंत्री, सेहत सचिव और एसएचए अधिकारियों के साथ आईएमए अधिकारियों की कई मीटिगों के बाद भी अस्पतालों को दिसंबर के बाद उनके दावों की अदायगी नहीं मिली है। आईएमए, आयुष्मान कमेटी की मीटिग डा. परमजीत मान प्रधान आएमए पंजाब की अध्यक्षता में हुई। जिसमें इस स्थिति का गंभीर नोटिस लेते हुए चिता जाहिर की गई कि अस्पताल में बिलों की अदायगी न होने के कारण दिवालियापन की कगार पर हैं और उनके पास स्टाफ को वेतन के लिए फंड भी नहीं हैं। अस्पतालों के रोजाना की के खर्चे को पूरा करना कठिन हो रहा है। जो अस्पतालों को दवाइयां और इंम्पलांट सप्लाई कर रहे थे, उनके बिलों की क्लीयरेंस न होने के कारण उनको दवाइयां और इंमपलांट देना बंद कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें