Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में लाया जाएगा सुधार : हेयर

    पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बुधवार को सरकारी स्कूल का दौरा किए।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 06 Apr 2022 09:59 PM (IST)
    Hero Image
    सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में लाया जाएगा सुधार : हेयर

    जागरण संवाददाता, नवांशहर

    पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बुधवार को पंजाब के सरकारी स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए उच्च स्तरीय शिक्षा मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।

    बुधवार को नवांशहर के गांव सलोह में सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल और प्राइमरी स्मार्ट स्कूल का निरीक्षण करते हुए शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि शिक्षा, पंजाब सरकार का सबसे अधिक तरजीही क्षेत्र है और इसने पहले ही बुनियादी ढांचे, अध्यापकों की भर्ती की तरफ कदम बढ़ा कर, विद्यार्थियों को बढि़या शिक्षा को यकीनी बनाने के लिए, पंजाब के सरकारी स्कूलों के ढांचे को मजबूत करने की तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया है। सरकारी स्कूलों का स्तर निजी शिक्षा संस्थाओं के बराबर ऊंचा किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने अध्यापकों को देश का निर्माता बताते उनको सरकार की इस स्कूल और शिक्षा सुधार मुहिम को तय दिल से सहयोग देने की मांग करते कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नई बुलंदियों को हासिल करेगी और नए क्षितिज कायम करेगी। उन्होंने ऐलान किया कि विभाग अध्यापकों के लिए आनलाइन तबादला नीति जारी रखेगा और प्रदेश में खाली पदों को भर कर बढि़या शिक्षा को यकीनी बनाने के लिए जल्दी ही नए अध्यापकों की बड़े स्तर पर भर्ती मुहिम शुरू की जाएगी। स्कूल में विद्यार्थियों के साथ बातचीत भी की और उनको सकारात्मकता और कड़ी मेहनत के गुणों को अपने जीवन में ग्रहण करने के लिए कहा, क्योंकि यह सफलता प्राप्त करने की कुंजी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने मिड-डे-मील की गुणवत्ता भी खाने का स्वाद चख कर निर्धारित किया। उन्होंने स्मार्ट क्लास रूमों का भी जायजा लिया, जहां विद्यार्थी प्रोजेक्टरें के द्वारा पढ़ाई कर रहे थे। बाद में शिक्षा मंत्री ने दोनों स्कूलों के मुख्य अध्यापकों और अध्यापकों के साथ भी मीटिग की और मौजूदा शिक्षा प्रणाली में ओर सुधार करने के लिए उनके सुझाव और फीडबैक मांगी।

    इस मौके पर विधायक गढ़शंकर जय किशन सिंह रौड़ी, आप नेता ललित मोहन पाठक, कुलजीत सिंह सरहाल, जिला प्रधान शिवकरण चेची, आप नेता सतनाम सिंह जलवाहा और गगन अग्निहोत्री, जिला यूथ प्रधान विनीत जाडला आदि उपस्थित थे।