सरकारी नशा छुड़ाओ केंद्र में मिलेगा मुफ्त इलाज: सिविल सर्जन
जिले में सरकारी नशा छुड़ाओ केंद्र में सेहत सेवाएं फिर से बहाल हो गई हैं। अब जिले में नशों की दलदल में फंस चुके नौजवानों को रजिस्टर्ड करके उनका मुफ्त इलाज किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, नवांशहर : जिले में सरकारी नशा छुड़ाओ केंद्र में सेहत सेवाएं फिर से बहाल हो गई हैं। अब जिले में नशों की दलदल में फंस चुके नौजवानों को रजिस्टर्ड करके उनका मुफ्त इलाज किया जाएगा।
सिविल सर्जन डा. दविदर ढांडा ने मंगलवार को जारी एक प्रैस बयान में बताया कि जिले के सरकारी नशा छुड़ाओ केंद्र में नशा रोगी के मुफ्त इलाज के लिए 10 बैड उपलब्ध हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि नशा छुड़ाओ केंद्र में नशा रोगी को नशा छोड़ने के लिए काउंसलिग देने के साथ-साथ माहिर डाक्टरों के तहत मुफ्त इलाज (आउटडोर और इंडोर) की सुविधा शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि सेहत विभाग की तरफ से जिले में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। डा. ढांडा ने कहा कि सामाजिक नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सबको आना होगा ताकि इसके दुष्प्रभावों को लेकर आम लोगों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस बीमारी के खिलाफ मिलकर प्रयास करें और रोग ग्रस्त लोगों को इस केंद्र में भेजा जाए। उन्होंने कहा कि यह समय की सब से बड़ी जरूरत है कि नशा -विरोधी मुहिम को जिले में सफलतापूर्वक लागू करके समाज के हर वर्ग को इस के साथ जोड़ा जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।