पूर्व मंत्री अरुणा चौधरी पठानकोट ले गई थी नवांशहर की वाल्वो, अब वापसी के लिए जोर आजमाइश
प्रदेश सरकार की ओर से दिल्ली एयरपोर्ट तक बस होशियारपुर से वाया नवांशहर होकर दिल्ली एयरपोर्ट तक जाती है
सुशील पांडे, नवांशहर
प्रदेश सरकार की ओर से दिल्ली एयरपोर्ट तक बस होशियारपुर से वाया नवांशहर होकर दिल्ली एयरपोर्ट तक जाती है। जब से यह बस सर्विस शुरू हुई है तब से लेकर इस वाल्वो बस को सबसे ज्यादा सवारी नवांशहर से ही मिल रही हैं। होशियारपुर से यह बस मात्र कुछ सवारियों को लेकर नवांशहर पहुंचती है तो नवांशहर में बस भर जाती है। इसका मुख्य कारण है कि नवांशहर जिले के बड़ी संख्या में लोग विदेशों में बसे हुए हैं। अब यह बात जोर पकड़ती जा रही है कि वाल्वो बस को नवांशहर से ही शुरू किया जाए। इस बारे में रोडवेज के अधिकारियों की ओर से यातायात विभाग को लिखा भी गया है। लोगों की यह भी मांग है कि नवांशहर की एक वाल्वो बस जो कि पठानकोट भेजी गई है,उसे वापिस लाकर दिल्ली एयरपोर्ट के लिए चलाया जाए।
जुलाई 2018 में नवांशहर के रोडवेज डिपो को दो वाल्वो बसें मिली थी। यह दोनों बसें अमृतसर से चंडीगढ़ व चंडीगढ़ से अमृतसर के लिए चलती थीं। अक्तूबर 2018 में मात्र तीन माह के बाद ही तत्कालीन परिवहन मंत्री अरूणा चौधरी एक वाल्वो बस पीबी 65 एएस 7589 को अपने हलके पठानकोट ले गई थीं। जिस कारण नवांशहर डिपो के पास मात्र एक ही बस रह गई है।
नवांशहर डिपो को वापस मिलनी चाहिए वाल्वो
लोगों का कहना है कि नवांशहर के वाल्वो बस को नवांशहर को वापस मिलना चाहिए। कांग्रेस की सरकार के समय भी लोगों ने कई बार यह मुद्दा अधिकारियों व मंत्रियों के समक्ष उठाया था पर उसका कोई फायदा नहीं हुआ। अब जब आम आदगी पार्टी की सरकार सत्ता में है तो लोगों को उम्मीद जगी है कि शायद अब नवांशहर को उसकी वाल्वो बस वापिस मिल सके।
पेप्सू की आनलाइन वेबसाइट पर करवा सकते हैं बुकिंग
दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए इनकी बुकिग पंजाब रोडवेजडाटगोवडाटइन, पनबसडाटकाम और पेप्सूआनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर करवाई जा सकती है। यात्रा को लेकर सारा ब्योरा इन वेबसाइटों पर मिल जाएगा। पंजाब से दिल्ली आने वाली यात्री बसें वाया सिघु बार्डर, कैप्टन विक्रम बत्रा चौक, (मुकरबा चौक) मधुबन चौक, जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर, धौला कुआं एयरोसिटी अंडर पास होते हुए आइजीआइ एयरपोर्ट स्टेजिग एरिया में पहुंच रही हैं।
-इस बारे में पंजाब रोडवेज नवांशहर के जनरल मैनेजर जसबीर सिंह का कहना है कि उनकी ओर से विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखा गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए नवांशहर से सवारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए नवांशहर डिपो से एक वाल्वो बस दिल्ली एयरपोर्ट के लिए चलाई जाए। उन्होंने कहा कि नवांशहर की वाल्वो बस को पठानकोट डिपो से वापिस लेने के लिए भी विभाग को लिखा गया है।
मामला ध्यान में है परिवहन मंत्री से बात करूंगा : ललित पाठक
आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज ललित मोहन पाठक कहते हैं कि यह मामला उनके ध्यान में हैं। वो इस बारे में यातायात मंत्री से बात करेंगे कि नवांशहर डिपो की वाल्वो बस को वापिस नवांशहर डिपो में भेजा जाए ताकि इसी बस को दिल्ली एयरपोर्ट तक चलाया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।