Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान और आढ़ती तैयार, पर नहीं हैं खरीददार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2022 10:19 PM (IST)

    पंजाब सरकार द्वारा गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू करने की घोषणा कर रखी है। मगर दाना मंडियों में अभी कामकाज पटरी पर आता नजर नही आ रहा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    किसान और आढ़ती तैयार, पर नहीं हैं खरीददार

    सतीश शर्मा, काठगढ़ : पंजाब सरकार द्वारा गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू करने की घोषणा कर रखी है। मगर दाना मंडियों में अभी कामकाज पटरी पर आता नजर नही आ रहा। दैनिक जागरण टीम ने बाद दोपहर दाना मंडी काठगढ़ का दौरा किया तो मंडी सुपरवाइजर मनोज कुमार ने बताया कि बिजली की लाइटें तो लगा दी गई हैं लेकिन अभी तक उसका कनेक्शन मीटर नहीं लगाया गया है। गेहूं लेकर पहुंचे किसान महिदर पाल चौधरी ने बताया कि उसकी गेहूं की ट्राली तो वहां आ गई है लेकिन यहां पर कोई भी खरीद एजेंसी नहीं है। उधर, मंडी में तैनात मजदूर भी एक पेड़ के नीचे बैठे मिले। मजदूरों ने बताया कि इस बार पनसप की एजेंसी यहां खरीद करेगी। एजेंसी का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मंडी में नहीं आया है, न ही बारदाना पहुंच पाया है। लिहाजा, गेहूं को कैसे संभाला जाएगा। यह समझ नहीं आ रहा है। पहले की तरह स्टोर हो गेहूं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पनसप के इंस्पेक्टर सतिदर भूंला ने बताया कि खरीद एजेंसी की प्रदेश स्तर पर हड़ताल चल रही है, क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा गेहूं को खरीद कर रखा नहीं जाएगा। यह उचित नहीं होगा। पहले की तरह ही गेहूं यहां पर स्टोर हो। तभी काम शुरू होगा। यही पनसप की मांग है। पनसप की हड़ताल से शुरू नहीं हुआ काम

    आढ़ती एसोसिएशन काठगढ़ के प्रधान सुभाष आनंद ने बताया कि खरीद एजेंसी पनसप की हड़ताल चल रही है। मजदूर खाली बैठे हैं। बारदाना नहीं आया है। दुकानदार सभी तैयार हैं और अपना-अपना प्रबंध करने में जुटे हैं।